ब्यूरो गोंडाः सियाराम पाण्डे।
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा
वजीरगंज थाना क्षेत्र के कटरा गांव का मामला
गोंडा कार्यालयः वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ से शव लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । स्थानीय थाना क्षेत्र के कटरा गांव के बाहर शनिवार सुबह पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे युवक का लटकता मिलने से सनसनी फैल गयी। गांव के चंद्रभान चौहान ने थाने पर तहरीर दिया है कि उनका भांजा पंकज चौहान निवासी मुडिलखा थाना परसरामपुर जिला बस्ती निवासी है। उसके माता पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है।
इसलिए पंकज उसके गांव कटरा में ही रहता था। वह अकसर फांसी लगा लेने की बात करता रहता था। शुक्रवार की शाम वो वजीरगंज बाजार जाने की बात कह कर घर से निकला था। वापस नहीं लौटा। काफी खोज बीन भी की गयी। आसपास वालों से पता किया गया लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। शनिवार सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा।