ब्यूरो गोंडाः सियाराम पाण्डे।
किसानों की समस्याओं को लेकर हर मंच पर होगा संघर्ष: नीरज सिंह।
अवध केसरी सेना ने किसान चौपाल का किया आयोजन।
गोंडाः किसानों की समस्याओं को लेकर हर मंच पर लड़ाई लड़ी जाएगी। किसानों का शोषण किसी भी हाल मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त बाते रविवार को डुमरियाडीह कस्बे में आयोजित किसान चौपाल मे नीरज सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि किसान अथक मेहनत करके सबके लिए अन्न उपजाता है लेकिन किसानों की समस्या के लिए कोई गंभीर नहीं रहता है। किसान चौपाल मे किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि प्रत्येक गांव से पांच किसान को समिति से जोड़ा जायेगा जो किसान अपने गांव के किसानों की समस्या से अवध केशरी सेना को अवगत करायेगे। समस्या पर अवध केशरी सेना किसान उनसे से मिलकर उनकी समस्या को दूर करने का भरसक प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह, नील ठाकुर, सन्तोष सिंह, अंकु सिंह, अरुण सिंह परसपुर विकास मंच, चंद्रहास सिंह, कमलेश्वर सिंह, रोहिणी सिंह, पवन सिंह समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।।