ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा पहुंच गए निकाय चुनाव के बैलेट पेपर।
अल्मोड़ाः निकाय चुनाव के लिए बैलेट पेपर नई दिल्ली से छपवाकर अल्मोड़ा पहुंच गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशन में बैलेट पेपर की छपवाई की प्रक्रिया दिल्ली में कराई गई।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर, चिलियानौला-रानीखेत नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों द्वाराहाट, भिकियासैंण और चौखुटिया के अध्यक्ष तथा सदस्यों के लिए बैलेट पेपर छपवाए गए हैं।
प्रभारी अधिकारी मतपत्र एवं निर्वाचन सामग्री डॉ.नरेन्द्र कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा नगर निगम के लिए कुल 57900, रानीखेत के लिए 5600 द्वाराहाट नगर पंचायत के लिए 5200, भिकियासैंण के लिए 6400, चौखुटिया के लिए 7900 मतपत्र छपवाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां जारी हैं।