ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
शिक्षक विहान 30 स्कूलों में शिक्षा स्वयंसेवक तैनात।
अल्मोड़ाः अल्मोड़ा में बगैर शिक्षकों के संचालित हो रहे 30प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा स्वयंसेवक शिक्षकों की कमी दूर करेंगे। नौनिहालों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
जिले में 1220विद्यालय बगैर शिक्षकों के संचालित हो रहे हैं।इसका सीधा असर छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है।इन विद्यालयों में शिक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती कर दी गई है।
प्रभारी सीईओ अत्रेश सयाना (अल्मोड़ा) ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की पहल पर यह व्यवस्था लागू की गई है।नई व्यवस्था लागू होने से इसका सीधा लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा।