
ब्यूरो फिरोजपुर (पंजाब): राजीव कुमार।
फिरोजपुर में अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों की तरफ से जिला पुलिस दफ्तर फिरोजपुर के बाहर लगाया धरना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिला को रोकने पर किसानों पर किये गए थे मामले दर्ज।
किसानों के ऊपर 307 के तहत दर्ज मामले को रद्द करवाने को लेकर किसान जत्थेबंदियों की तरफ से लगाया गया धरना।
5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पी जी आई सैटलाइट सेंटर का नींव पत्थर रखने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में किसानों का धरना लगा हुआ था और हाईवे बंद था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हाईवे से फिरोजपुर पहुंच रहे थे कि फिरोजपुर के गांव प्यारे आना के पुल के ऊपर किसानों ने धरना लगाया हुआ था जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंतजार कर वापिस चले गए थे उसके बाद पुलिस की तरफ से कई किसानों के ऊपर मामले दर्ज किए गए थे और मानयोग कोर्ट में भी केस चल रहा है वहीं जब किसानों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने दर्ज मामलों को लेकर विरोध करना शुरू किया।
वहीं आज फिरोजपुर में अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों की तरफ से जिला पुलिस दफ्तर फिरोजपुर के बाहर धरना दिया हुआ है उन्होंने कहा कि केंद्र पंजाब के लोगों को दबाना चाहती है पर ऐसा नहीं होगा।
बाइटः सुरजीत सिंह फुल चेयरमैन भारती क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब।
बाइटः सुखविंदर सिंह पंजाब प्रधान किसान मजदूर संघर्ष कमेटी