जिला फिरोजपुर को नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (ए डी पी ) के तहत बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ: डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा।

Spread the love

ब्यूरो फिरोजपुर (पंजाब):  राजीव कुमार।

 

कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, फिरोजपुर।

 

जिला फिरोजपुर को नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (ए डी पी ) के तहत बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ: डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा।

 

                 फिरोजपुर, 13 फरवरी: नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) ने फरवरी 2024 की अवधि के लिए एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (ए डी पी ) की “ओवरऑल” श्रेणी में शानदार प्रदर्शन के लिए पंजाब राज्य के फिरोजपुर ज़िले को 5 करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीपशिखा शर्मा ने दी।

आज यहां यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार संबंधी सूचना साझा करते हुए नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने ज़िला प्रशासन और केंद्रीय प्रभारी अधिकारी (सी पी ओ ) की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना की, जिन्होंने प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों में सुधार लाने के लिए अपने समर्पण को साबित किया।

उन्होंने कहा कि दो महीने के अंतराल में फिरोजपुर जिले को दूसरी बार नीति आयोग से पुरस्कार राशि मिली है। इससे पहले आकांक्षा खंड मक्खू को 1.5 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी, जिसके विकास प्रस्ताव नीति आयोग भारत सरकार को भेजे जा चुके हैं।

 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस पुरस्कार से प्राप्त धनराशि के उपयोग के लिए ज़िला प्रशासन राज्य अधिकारियों और केंद्रीय प्रभारी अधिकारी के समन्वय में एक विस्तृत कार्य योजना या परियोजना प्रस्ताव तैयार करेगा। इस प्रस्ताव की अंतिम स्वीकृति एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स एंड ब्लॉक प्रोग्राम की निगरानी करने वाली सचिवों की अधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा दी जाएगी।

 

उन्होंने आगे कहा कि नीति आयोग की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पी एम यू), जिसमें विभिन्न क्षेत्र विशेषज्ञ शामिल हैं, ए डी पी के पांच मुख्य क्षेत्रों में परियोजनाओं के विकास में ज़िले को तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगी।

 

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला प्रशासन को ए डी पी के तहत धनराशि शीघ्र प्राप्त करने के लिए 10 मार्च, 2025 तक विस्तृत प्रस्ताव जमा कराने के लिए कहा गया है।

 

यह उल्लेखनीय है कि इस उपलब्धि को मान्यता देते हुए ज़िला कलेक्टर को एक “अच्छी सेवा प्रविष्टि” भी जारी की जाएगी।

 

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह पुरस्कार राशि फिरोजपुर ज़िले में विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए खर्च की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि फिरोजपुर ज़िले को “एस्पिरेशनल” ज़िले से “इंस्पिरेशनल” ज़िला बनाने के लिए ज़िला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है।

 

गौरतलब है कि एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (ए डी पी) भारत के 112 सबसे कम विकसित ज़िलों के विकास को तेज करने के लिए तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम बुनियादी ढांचे, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित है। ज़िले का मूल्यांकन व्यापक प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर किया जाता है, जो विभिन्न हितधारकों के परामर्श से विकसित किए जाते हैं।

 

नीति आयोग के नेतृत्व में स्थापित यह एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम विकास को एक सामूहिक प्रयास में बदलने का उद्देश्य रखता है, जिसे केंद्र, राज्य और ज़िला स्तर पर विभिन्न सरकारी संस्थानों द्वारा समर्थन दिया जाता है, जो भारत के सहकारी संघवाद का उदाहरण प्रस्तुत करता है।

 

इस पहल का विस्तार 7 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान शुरू किए गए एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के साथ किया गया।

 

 

  • Related Posts

    वैश्विक अध्यात्म-पटल पर जबलपुर का नाम गौरवान्वित : ” असाधु ” सम्मानित।

    Spread the love

    Spread the loveसाहित्यिक सम्पादक जबलपुरः  संगम त्रिपाठी।   वैश्विक अध्यात्म-पटल पर जबलपुर का नाम गौरवान्वित : ” असाधु ” सम्मानित।   जबलपुरः मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर मुख्यालय में…

    कांग्रेस की प्रेसकांफ्रेस में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर कई आरोप लगाए

    Spread the love

    Spread the loveकांग्रेस की प्रेसकांफ्रेस में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तीन फरवरी 2025 को क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक वन निगम ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में अफीम की अवैध खेती में शामिल 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया

    • By User
    • April 8, 2025
    • 3 views
    बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में अफीम की अवैध खेती में शामिल 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया

    क्षेत्र के नगवा निवासी नवयुवक कादिर की मुम्बई में मृत्यु हो गई। कादिर की उम्र मात्र 19 वर्ष थी कादिर मुम्बई में एक बेकरी में काम करता था और वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी हो चुकी थी और गौना होने वाला था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 4 views
    क्षेत्र के नगवा निवासी नवयुवक कादिर की मुम्बई में मृत्यु हो गई। कादिर की उम्र मात्र 19 वर्ष थी कादिर मुम्बई में एक बेकरी में काम करता था और वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी हो चुकी थी और गौना होने वाला था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

    बाबा मठिया में प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 7 views
    बाबा मठिया में प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

    चारधाम यात्रा से पूर्व कार्मिकों की मांगें पूरी की जाएं : मनमोहन।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 5 views
    चारधाम यात्रा से पूर्व कार्मिकों की मांगें पूरी की जाएं : मनमोहन।