
ब्यूरो फिरोजपुर (पंजाब): राजीव कुमार।
फिरोजपुर जीरा में दिनदहाड़े एक सुनियारे की शोरूम के बाहर चली गोलियां।
दो नकाबपोश मोटरसाइकल सवार हमलावारों की तरफ से चलाई गई गोली, सी सी टी वी में वारदात हुई कैद।
पुलिस कर रही है मामले की जांच।
कुलबीर जीरा पूर्व विधायक और स्वर्णकार प्रधान जीरा ने पुलिस प्रशासन से हमलावारों को पकने की मांग
व्यापारियों में डर का माहौल
एंकर : पंजाब के जिला फिरोजपुर के कस्बा जीरा में दिन दिहाड़े दुकान खोलते ही एक नामी ज्वैलर्स कंडा ज्वैलर्स की दुकान पर दो मोटरसाइकल स्वार नकाब पोश हथियार बंद फायरिंग कर फरार हो गए अभी दुकान दार दुकान खोल ही रहा था की हमलावार फायरिंग कर वहां से फरार हो गए इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है आसपास के सी सी टी वी फुटेज भी खंगाले जा रहे है हमलावार द्वारा चलाई गई गोली दुकान के शीशे में लगी है ग़ौरतलब है की इस दुकान से कुछ दूरी पर ही पुलिस थाना है और इन नकाबपोश हथियार बंद हमलावारों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की दिन दिहाड़े ही इस वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए
कुलबीर सिंह जीरा पूर्व विधायक और स्वर्णकार प्रधान जीरा रघुबीर सिंह ने पुलिस प्रशासन से हमलावारों को पकने की मांग उन्होंने कहा कि व्यापारियों में सहम का माहौल है अगर पुलिस ने जल्द हमलावारों को न पकड़ा तो जीरा शहर व्यापारी बंद करेंगे
बाइटः कुलबीर सिंह जीरा पूर्व विधायक
बाइटः स्वर्णकार प्रधान जीरा रघुबीर सिंह
वही जब इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बात की गई वह जांच की बात कर रहे है
Dsp gurdeep number: 9878405145
Sho kawaljeet rai number: 9888914414
Ex mla KULBIR zira number: 902340001
MLA Naresh Kataria number: 9815600653