
ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत पावजगपुडा के राजस्व ग्राम जगपुडा के सोमेश्वर महादेव मन्दिर में जगपुडा के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित 11 दिवसीय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया गया है। महाशिवपुराण कथा के समापन अवसर पर तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों के असंख्य शिव भक्तों ने शामिल होकर धर्म की गंगा में डुबकी लगाकर विश्व समृद्धि की कामना की। 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहा। बुधवार को ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यो ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाये सम्पन्न कर भगवान तुंगनाथ व सोमेश्वर महादेव का आवाहन किया तथा दोपहर को हवन कुण्ड मे अनेक प्रकार की पूजा सामाग्रियो से आहूंतिया डालकर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। हवन कुण्ड मे पूर्णाहुति के अवसर सैकड़ो आहूंतिया एक साथ डालने पर कई देवी – देवता नर रूप में अवतरित हुए तथा भक्तों को आशीर्वाद दिया।
शिवमहापुराण कथा समापन अवसर पर कथावाचक आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी द्वारा भगवान शिव की महिमा का विस्तृत वर्णन किया गया। शिव महापुराण कथा में मुकेश भट्ट व हरिओम रूडोला द्वारा संगीत पर साथ दिया गया। इस मौके पर, अजय मैठाणी, सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, अतुल मैठाणी, शारदानन्द देवशाली, कैलाश चन्द्र मैठाणी, सहित जगपुडा के ग्राम पंचायत, वन पंचायत, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल के पदाधिकारी, सदस्य स विभिन्न गांवो के कई सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।