ब्यूरो कुमाऊं: दयानन्द कठैत (अल्मोड़)
पहाड़ों में बारिश का तांडव
पिछले तीन चार दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से कुमाऊं के हर जिले/ गांवों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चारों तरफ सड़कें बंद हो गई हैं।कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है। अल्मोड़ा-बागेश्वर दोनों जिलों में एक एनएच सहित लगभग 22 सड़कें बंद हो गई हैं। कई सड़कें टूट गई हैं और कई जगहों में भारी मलवा आ गया है। पुल टूटने से रानीखेत, चौखुटिया का रामनगर से संपर्क टूट चुका है।
अल्मोड़ा व बागेश्वर दोनों जिलों के कई गांवों से संपर्क टूट गया है। जिला आपदा प्रबंधन स्थिति से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रत्येक गांव से संपर्क करने की कोशिश जारी है।