
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
पीएमएस से समस्या के निस्तारण की मांग।
अल्मोड़ा-नगर के व्यापारियों व अन्य लोगों ने जिला अस्पताल के पीएमएस से मुलाकात कर अस्पताल में लगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि प्लांट के गैस से आसपास के व्यापारियों और अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पीएमएस से जल्द समस्या के समाधान की मांग की।
इस अवसर पर वहां पर मनोज सनवाल, गिरीश धवन, आशुतोष कपूर, मोहम्मद इमरान, नीमा कनवाल,तपिश कपूर, संजीव अग्रवाल आदि मौजूद थे।