ब्यूरो श्रीनगर : देवेन्द्र गौड़
ॠषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना के कार्य में तिब्रता।
ऋषिकेश, कर्णप्रयाग रेललाइन महां परियोजना के कार्य में तीब्रता दर्शाते हुए गढवाल के मुख्य केन्द्रबिन्दु मलेथा, राणीहाट के बीच 4.6 (चार हजार छै सौ) मीटर स्कैप टनल का ब्रेकथ्रू किया गया है जो कि इस योजना में मील का पत्थर साबित हुआ है। आरवीएनएल में कार्यदायी संस्था के प्रबंधक राजेश अरोड़ा ने कहा कि हमारी कम्पनी को जो निर्माणकार्य के जिम्मा सौंपा है उसी के मद्देनजर कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है तथा मलेथा राणीहाट के मध्य मेन रेल टनल को भी इस वर्ष 2024 में ही ब्रेकथ्रू किया जायेगा।