नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक अधेड़ महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल के रुकुट कम्पाउंड क्षेत्र से पुलिस को एक महिला की घर के अंदर मौत होने की सूचना दी गई। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्र में पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था। जब पुलिस ने घर का ताला खुलवाया तो महिला जमीन पर लगे गद्दे के ऊपर मूर्छित अवस्था में पड़ी मिली। जांच करने पर महिला के चेहरे व सिर में चोट के निशान भी दिखाई दिए। साथ ही महिला का पेट भी फूला नजर आ रहा था। जिस पर उसे चिकित्सालय लाया गया जहंा डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतका अनीता (49) का मायका ग्वालदम व ससुराल वीरभटृी नैनीताल में है। महिला अपने पति व बेटे से अलग यहां तीन सालों से एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।
महिला के साथ रह रहे व्यक्ति ने बताया कि महिला बीते कई दिनों से बीमार चल रही थी। बीते दिनों बीडी पांडे जिला अस्पताल से उसको सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था जिसके लिए वह पैसे का इंतजाम कर रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला के परिजनों से बात की तो उन्होंने वहां आने से मना कर दिया। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा।