नगर पालिका ही एसएचजी के सहयोग से वसूलेगी लेक ब्रिज चुगी व पार्किंग शुल्क

Spread the love

नैनीताल ।  नगरपालिका अब नैनीताल में आने वाले वाहनों से नैनीताल एंट्री टैक्स नाम से बढ़ा हुआ शुल्क लेगी। इसके लिए भवाली, हल्द्वानी व कालाढूंगी मार्ग पर टैक्स वसूली बूथ भी बनाए जाएंगे। यह शुल्क यूपीआइ स्केनर कोड से वसूला जाएगा। इन सबके निर्धारण के लिए पालिका बायलाज में संशोधन भी किया जाएगा।

लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया के विरुद्ध दायर याचिकाओं पर नगर पालिका की ओर से हाई कोर्ट में यह जानकारी दी गई। गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग के टेंडर प्रक्रिया को चुनौती देती दीवान फर्त्याल, सुमित जेठी व ठाकुर इंटरप्राइजेज की याचिकाओं पर सुनवाई हुई।

इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी कोर्ट में मौजूद रहे और पालिका की ओर से मामले में विस्तृत जवाब पेश किया गया। बताया गया कि नैनीताल में लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग के टेंडर पहले ही निरस्त कर दिए हैं और आगे इनके ठेके नहीं होंगे। इनका संचालन नगरपालिका अब स्वयं सहायता समूहों की मदद से स्वयं करेगी।

500 रुपये प्रति वाहन करने पर विचार

बता दें कि वर्तमान में 120 रुपये लेक ब्रिज टैक्स को पालिका 500 रुपये प्रति वाहन करने पर विचार कर रही है। केवल स्केनर कोड से वसूला जाएगा शुल्क हाई कोर्ट ने नगर पालिका को नैनीताल एंट्री टैक्स केवल यूपीआइ स्कैनर कोड के माध्यम से वसूल करने के निर्देश दिए हैं। ताकि वसूली बूथों में शुल्क लेनदेन के कारण अनावश्यक जाम से बचा जा सके।

पालिका की ओर से नेटवर्क की समस्या के कारण आनलाइन चुंगी वसूली प्रक्रिया में परेशानी का हवाला दिया लेकिन कोर्ट ने इस दलील को नहीं माना।

शहरी विकास सचिव को रिक्त पद भरने के निर्देश

सुनवाई के दौरान नगरपालिका की ओर से कोर्ट को बताया गया कि पालिका में कर अधीक्षक व निरीक्षक, सफाई अधीक्षक व निरीक्षक, लेखाकार, सहायक लेखाकार सहित आठ महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिस पर कोर्ट ने सचिव शहरी विकास को इन पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने इन दिशा निर्देशों पर अगली सुनवाई तिथि 17 अप्रैल से पूर्व प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

आइजी कुमाऊं यातायात प्लान के साथ पेश हों हाई कोर्ट में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था व बिड़ला रोड में वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने के विरुद्ध अधिवक्ता श्रुति जोशी की जनहित याचिका पर भी अन्य याचिकाओं के साथ सुनवाई की।

  • Related Posts

    यूपी में मौसम का यू-टर्न.. बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

    Spread the love

    Spread the loveलखनऊः प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित…

    बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के पूजाओं की आनलाइन बुकिंग

    Spread the love

    Spread the love देहरादूनः आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में पूजा कराने के लिए आनलाइन बुकिंग शुरू कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जीवन जीने की कला सिखाते हैं राम भक्त हनुमान

    • By User
    • April 11, 2025
    • 4 views
    जीवन जीने की कला सिखाते हैं राम भक्त हनुमान

    कलेक्टर ने निर्माणाधीन बैजनाथ लोक का निरीक्षण कर, दिशा-निर्देश दिए।

    • By User
    • April 11, 2025
    • 7 views
    कलेक्टर ने निर्माणाधीन बैजनाथ लोक का निरीक्षण कर, दिशा-निर्देश दिए।

    अत्यधिक गर्मी एवं लू से बचने के लिए नागरिक अपनायें सावधानियाँ।

    • By User
    • April 11, 2025
    • 5 views
    अत्यधिक गर्मी एवं लू से बचने के लिए नागरिक अपनायें सावधानियाँ।

    जीवन जीने की कला सिखाते हैं राम भक्त हनुमान

    • By User
    • April 11, 2025
    • 5 views
    जीवन जीने की कला सिखाते हैं राम भक्त हनुमान