हल्द्वानी में 11 और 12 काे होगी जाेरदार बारिश, नैनीताल में खिलेगी चटख धूप।
हल्द्वानीः मैदानी क्षेत्रों में सर्दी का सितम जारी है। बुधवार को हल्द्वानी सहित आसपास के कई इलाके कोहरे की चादर में लिपटे रहे। शीतलहर का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि दिन के समय पाला बारिश की बूंदों के जैसे बरसता रहा। सर्द हवाएं चलने से बढ़ी ठिठुरन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं, आगामी कुछ दिनों तक मौसम की मार से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, हल्द्वानी क्षेत्र में बुधवार को अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबकि मंगलवार की अपेक्षा दिन के पारे में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। तापमान में सामान्य बढ़ोत्तरी के बावजूद नैनीताल के मैदानी हिस्सों में गजब की ठंड देखने को मिली।
रात के समय छाया घना कोहरा
दिन भर हल्का कोहरा और सर्दी का प्रभाव सूर्य अस्त के साथ बढ़ गया। रात के समय घना कोहरा छाए रहने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जनवरी को पहाड़ से लेकर मैदान तक वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में वर्षा होने से ठंड बढ़ने की संभावना है।
ठंड का प्रकोप बढ़ने की वजह से लोग हीटर और ब्लोअर जैस विद्युत चलित यंत्रों की मदद ले रहे हैं। ऐसे में बिजली की खपत में भी वृद्धि हो गई है। हल्द्वानी नगर और ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य दिनों में 2.5 एमयू से 3.0 एमयू तक बिजली की खपत रहती है। लेकिन विद्युत यंत्रों का उपयोग बढ़ने से खपत में हुई वृद्धि के कारण बिजली की खपत भी 15 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में बुधवार को मौसम सुहावना बना रहा। यहां दिनभर तेज धूप खिली रही लेकिन शाम को सर्द हवाओं ने ठंड में बढ़ोतरी कर दी। बुधवार को नगर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। यहां बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज सुहावना बना था। दोपहर में तेज धूप में बैठना भी मुश्किल होने लगा। यहां भ्रमण के लिए पहुंचे सैलानियों ने भी सुहावने मौसम का आनंद उठाया।
इधर ज्योलीकोट व दोगांव क्षेत्र में दोपहर बाद घना कोहरा छा गया। जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। शाम चार बजे से नैनीताल में तेज सर्द हवा का प्रकोप बढ़ गया। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों के साथ-साथ अंगीठी, हीटर और ब्लोअर आदि का सहारा लिया। यहां जीआइसी मौसम विज्ञान केंद के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहा।