ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः प्रारम्भिक वर्ग की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शरद/ शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज जी आई सी के खेल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। क्रीड़ा प्रतियोगिता में नौ संकुलो के नौनिहालों प्रतिभाग कर रहे हैं तथा दो दिनों तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राजकीय अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विष्णु दत्त किमोठी ने कहा कि सभी विद्यालयों के नौनिहालों में भारी उत्साह बना हुआ है तथा नौनिहालों सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ – चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। चमोली जिला सहकारी बैंक लि0 के कुशल ने कहा कि नौनिहालों को पठन – पाठन के साथ खेलों में भी रूचि रखनी चाहिए। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि नौनिहालों को खेल प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए। जूनियर शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष शिव पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए दर्जनों योजनाये संचालित कर रही है इसलिए नौनिहालों को सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी कर्णपाल कण्डारी ने सभी आगन्तुकों का आभार करते हुए बताया कि क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़, कब्बडी, खो – खो, चक्का फेंक, गोला फेंक, लोक नृत्य, समूह गान सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा आयोजक मण्डल द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जूनियर शिक्षक संगठन शाखा ऊखीमठ व गुप्तकाशी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधान बेडूला दिव्या राणा, पूर्व राज्य क्रीड़ा प्रभारी सते सिंह असवाल, मनोज शर्मा, मगनानन्द भटट् देवेश भटट्, कविता भटट्, देवेन्द्र बजवाल, देवेन्द्र सजवाण, जूनियर शिक्षक संगठन शाखा ऊखीमठ अध्यक्ष कैलाश मैठाणी, गुप्तकाशी विजय राम गोस्वामी, भूपेन्द्र राणा, अमरनाथ शाह राम सिंह रावत राम लाल भारती सरिता नेगी आशा शुक्ला मीनाक्षी नेगी बुद्धि बल्लभ सेमवाल राजेन्द्र शाह, सुभाष चंद्र राकेश शुक्ला, राकेश असवाल, प्रकाश कोरखियाल सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व नौनिहाल मौजूद थे।