31 मई तक वीआईपी दर्शन स्थगित रखें: सीएम

Spread the love

श्रद्धालुओं की सुरक्षित, स्वस्थ और सुगम यात्रा  हमारी प्राथमिकता
देवभूमि उत्तराखण्ड के इन धामों की धार्मिक यात्रा में  मानकों का हो अनुपालन
श्रद्धालुओं से किया अनुरोध रजिस्ट्रेशन तिथि के अनुसार ही करें चारधाम यात्रा।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कि चारो धामों में 31 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था स्थगित रखी जाय। सुरक्षित और सुगम चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सड़क मार्ग से ग्राउंड जीरो पर यात्रा व्यवस्थाओं को देंखें। बृहस्पतिवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा है।

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि उनको चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेान के अनुसार जो तिथि मिली है, उसके अनुसार ही र्दान के लिए आयें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम का पूर्वानुमान देखने के बाद ही चारधाम यात्रा पर आने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा भी सुरक्षित हो और सभी श्रद्धालु भी स्वस्थ और सुरक्षित हों।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निदर्श्ेा दिये कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारों धामों में प्रतिदिन के लिए जो क्षमता निर्धारित की गई है, उसके अनुसार ही दर्शन के लिए भेजे जाएं। रजिस्ट्रेशान की व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाया जाए। श्रद्धालुओं का चार धाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन होने पर ही चेक प्वाइंट से आगे जाने दें। परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से चेक पोस्ट पर चेकिंग करने के निर्देश दिए। आगामी तीन दिनों तक अफलाइन रजिस्ट्रेशन रोक दिए जाय। यह सुनिचित हो कि चार धाम यात्रा नियमों के अनुरूप ही चले। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि चार धाम के सभी मागोर्ं के एंट्री प्वाइंट एवं विकास नगर, यमुना पुल क्षेत्र, धनौल्टी, सुवाखोली में भी सख्ती से चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इन स्थलों पर यात्रियों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं से सबंधित सभी जानकारियां लोगों तक स्पष्ट रूप से जाए इसके लिए शासन के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन मीडिया ब्रीफिंग करें। यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां आमजन तक पहुंचाने के लिए मीडिया को उपलब्ध कराई जाए।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देा दिये है कि चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन और यात्रा प्रबंधन पर विोष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये कि वे यातायात प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन के लिए स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें और चारों धामों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी जाय। सभी अधिकारी सहयोगी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की लाईफ लाईन है। यह यात्रा राज्य की आर्थिकी से भी जुड़ी है। जिस तेजी से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, हम सबका दायित्व है कि यात्रा को सुगम और सरल बनाने में सभी मिलकर सहयोगी बनें। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपेक्षा की है कि देवभूमि उत्तराखण्ड के इन धामों की धार्मिक यात्रा में स्वस्थ मानकों के अनुसरण पर भी ध्यान दें।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों रूप्रदप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों से वचरुअल माध्यम से चारधाम यात्रा से सबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली और शासन स्तर से चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सबंधित जिलाधिकारियों को जो भी सहयोग की आवयकता है, उसके बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा से सबंधित जो भी आवयक व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाता है, उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।

बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, मुख्य सचिवराधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव आऱ मीनाक्षी सुंदरम, शैलेष बगोली, अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिन कुव्रे, डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय, सचिव एवं गढ़वाल कमिनर  विनय शकर पाण्डेय, विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल व वचरुअल माध्यम से चारधाम यात्रा से सबंधित जिलों के जिलाधिकारी और एसपी उपस्थित थे।

  • Related Posts

     ऊखीमठः प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करते ही दावेदारो की धड़कने तेज हो गयी है।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।    ऊखीमठः प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करते ही दावेदारो की धड़कने तेज हो गयी है। भगवान केदारनाथ…

    जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।   जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई।                अल्मोड़ाः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कहो कैसे हम तुमसे————–

    • By User
    • December 27, 2024
    • 5 views
    कहो कैसे हम तुमसे————–

    श्रद्धांजलि : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह थे अद्भुत प्रतिभा के धनी।

    • By User
    • December 27, 2024
    • 5 views
    श्रद्धांजलि : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह थे अद्भुत प्रतिभा के धनी।

    महामारी के खाली समय में लिखने की आदत डाली, अब बाजार में आया निबंध संग्रह ‘समय की रेत पर’।

    • By User
    • December 27, 2024
    • 6 views
    महामारी के खाली समय में लिखने की आदत डाली, अब बाजार में आया निबंध संग्रह ‘समय की रेत पर’।

    अनमोल रिश्ते

    • By User
    • December 27, 2024
    • 7 views
    अनमोल रिश्ते

    देशभक्त, महान अर्थशास्त्री एवं सादगीपूर्ण राजनेता डॉ.मनमोहन सिंह।

    • By User
    • December 27, 2024
    • 6 views
    देशभक्त, महान अर्थशास्त्री एवं सादगीपूर्ण राजनेता डॉ.मनमोहन सिंह।

     ऊखीमठः प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करते ही दावेदारो की धड़कने तेज हो गयी है।

    • By User
    • December 26, 2024
    • 5 views
     ऊखीमठः प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करते ही दावेदारो की धड़कने तेज हो गयी है।