महावीर की सीख

Spread the love

डॉ. सत्यवान सौरभ

हरियाणा

 

     महावीर की सीख

 

 

ध्यान में डूबा तपस्वी, त्याग में रत प्राण,

लीन हुए जो आत्म में, वही बने भगवान।

शांति की मृदु चाल में, संयम का श्रृंगार,

उनका पावन पंथ है, जीवन का आधार।

 

सत्य जहाँ सौम्य स्वर हो, जहाँ न हिंसा ठहर पाए,

क्षमा जहाँ की थाती हो, तप ही जिसके साए।

धर्म, ज्ञान, वैराग्य के दीप जलाते जहाँ,

महावीर की वाणी में, मोक्ष बसा वहां।

 

जब गिरता अभिमान तो, जागे अंतर्मन,

निर्मल हों विचार तब, मिटे हर बंधन।

जो मानें उस महावीर को, करें सच्चा प्यार,

सहज मिले फिर जीवन में, सुख अपार-अपार।

 

राग-द्वेष की आग में, जो न जलाए प्राण,

सादा जीवन, उच्च सोच – उनका यही विधान।

त्यागें लोभ व मोह को, करें मन पर राज,

ऐसी साधना बनी, जगत की स्वर्ण आवाज़।

 

मौन थे, पर मौन में, वाणी गूंज उठी,

शब्द थे पर अर्थ में, करुणा झरने सी बही।

उनकी हर वाणी बनी, आत्मा की रागिनी,

विशेष अमृत रस लिए, दिव्य एक अग्नि।

 

किसी को न दुख देना, यही धर्म की रीति,

दया, करुणा और प्रेम – सबसे उत्तम नीति।

सूत्रों में संचित है, अमरत्व का मर्म,

महावीर की सीख में, बसता सत्यधर्म।

 

साँस-साँस में संयम हो, चित्त सदा विश्राम,

ध्यान बने आराधना, मौन बने प्रणाम।

ऐसे वीर तपस्वी को, कोटि-कोटि सम्मान,

महावीर के चरणों में, सारा जग बलिदान।

 

— डॉ. सत्यवान सौरभ

  • Related Posts

    लू लगने के लक्षण, बचाव के उपाय और जरूरी।

    Spread the love

    Spread the loveडॉ.शिप्रा शर्मा।     लू लगने के लक्षण, बचाव के उपाय और जरूरी सावधानियां।   तेज गर्मी ने इन दिनों सभी को परेशान किया हुआ है। पारा 40…

    थाना कानड़ में कुल 3 जप्तशुदा वाहनों की नीलामी पर ₹1,58,400/- का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ।

    Spread the love

    Spread the loveसंवाददाता आगर मालवाः गोवर्धन कुम्भकार।      थाना कानड़ में कुल 3 जप्तशुदा वाहनों की नीलामी पर ₹1,58,400/- का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ।      …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लू लगने के लक्षण, बचाव के उपाय और जरूरी।

    • By User
    • April 27, 2025
    • 5 views

    थाना कानड़ में कुल 3 जप्तशुदा वाहनों की नीलामी पर ₹1,58,400/- का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ।

    • By User
    • April 27, 2025
    • 10 views
    थाना कानड़ में कुल 3 जप्तशुदा वाहनों की नीलामी पर ₹1,58,400/- का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ।

    तुम मुझे गलत मत समझो

    • By User
    • April 27, 2025
    • 9 views
    तुम मुझे गलत मत समझो

    दोहे

    • By User
    • April 27, 2025
    • 5 views
    दोहे