ब्यूरो जौनपुर : पंकज कुमार मिश्रा (उत्तर प्रदेश)
स्वo रीना मिश्रा की छठवीं पुण्यतिथि पर हुआ वृक्ष वितरण
जौनपुर : जनपद में विकासखंड केराकत के थानागद्दी ग्रामसभा स्थित देवनाथपुर में श्री सब्बल ब्रह्म बाबा देवस्थान पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 30 जून को स्वo रीना मिश्रा के पुण्यतिथि पर उनके पति और थानागद्दी मंडल के समाजसेवी संजय मिश्र बाबा ने वृक्ष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लोगो को विभिन्न प्रकार के पौधे निःशुल्क बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख केराकत संत गोपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप ने प्रोटोकाल प्रभारी और उपाध्यक्ष किसान मोर्चा शैलेश पाण्डेय और जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर बृजेश सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी बात रखी और पर्यावरण एवं वृक्षारोपण को पुनित कार्य बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति की तरफ से राजनीतिक विश्लेषक और भाजपा मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ पंकज सीबी मिश्रा ने आगंतुको को आम नीम पीपल बेल इत्यादि के पौधे वितरित किए। इससे पूर्व कार्यक्रम में सब्बल ब्रह्म बाबा और जय श्रीराम का जयघोष हुआ जिसके बाद अतिथियों ने छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन और पुष्पांजलि कर विधिवत प्रारम्भ की। लगातार बारिश के बाद भी लोगो में वृक्षारोपण के प्रति जोश और उत्साह देखा गया जिसे लेकर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख संत गोपाल सिंह ने प्रसन्नता जताई और लोगो को पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने की अपिल की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसमुझ निषाद, मंडल उपाध्यक्ष माधवानन्द शुक्ला, मंडल महामंत्री आदर्श चौबे सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहकर वृक्ष वितरण में सहयोग किया। इनके अतिरिक्त क्षेत्र के सम्भरांत नागरिक, सुदर्शन मिश्र, रामशिरोमणि मिश्र,प्रभास सिंह, संतोष पाठक, शैलेन्द्र दुबे, संतोष श्रीवास्तव, पत्रकार विद्याभूषण, अंशु, ओम इत्यादि उपस्थित रहें।