सम्पादक: पंकज सीबी मिश्रा (उत्तर प्रदेश)
धर्माचार्यों का राजनीति में हस्तक्षेप दुर्भाग्यपूर्ण।
लखनऊ: उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य है अविमुक्तेश्वरानंद जो पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी सरकार के ख़िलाफ़ कई बयान देकर चर्चा में रहें। हाल ही में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी के बाद आशीर्वाद देने मुंबई गए और अपने इस प्रवास में एक सहज़ बुलावे मात्र से शंकराचार्य, राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर पर भी चले गए जो शंकराचार्य गद्दी के प्रतिष्ठा के विरुद्ध माना जा रहा । मातोश्री में ठाकरे परिवार के पास रुकने के बाद ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है जिसपे प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मिडिया यूजर नें लिखा महाराज आपको इस परपंच में बयानबाजी करना ही क्यों ! आप आशीर्वाद देने गए देकर चलते बनते! किन्तु आपको धार्मिकता की राजनीति करनी है और आप खुद कों हिंदु धर्म का ठेकेदार मान बैठे हो तो ये अलग बात है। एक यूजर नें लिखा कॉंग्रेसी मानसिकता से पीड़ित अविमुक्तेश्वरानंद जी आपने तो लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गाधी के उस बयान का भी बचाव किया था जिसमें उन्होंने मोदी और भाजपा पर हिंसक होने का आरोप लगाया था। इसे तोड़-मरोड़कर मोदी ने यह कहकर प्रचारित किया कि राहुल हिन्दुओं को हिंसक बतला रहे हैं। इसे लेकर भाजपा ने देश भर में राहुल व कांग्रेस के खिलाफ़ प्रदर्शन कर माहौल बनाने की कोशिश भी की । शंकराचार्य ने साफ़ किया कि उन्होंने राहुल का लोकसभा का पूरा बयान देखा है और राहुल ने कहीं भी हिन्दुओं को हिंसक नहीं कहा है । उन्होंने इस बयान को गलत ढंग से पेश करने की जमकर आलोचना की थी। भी आते है जिन्होंने अपने ताज़ा बयान में साफ किया है कि ‘वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शत्रु नहीं वरन हितैषी हैं। ज़ब उनसे पूछा गया था कि क्या धर्माचार्य को राजनीति पर बात करना उचित है? इस पर उन्होंने कहा कि ‘राजनीति में रहने वाले धर्म पर बात करना छोड़ दें, धर्माचार्य भी राजनीति के बारे में बात करना छोड़ देंगे।’ उनका केवल इशारा मात्र मोदी या भाजपा पर नहीं था, बल्कि उन्होंने यह कहने में भी कोई परहेज नहीं किया कि ‘जब मोदी यमराज के सामने खड़े होंगे तो वे उन्हें क्या जवाब देंगे?’ उन्होंने साफ़ किया कि वे मोदी की मदद कर रहे हैं ताकि वे अपने कर्म सुधार सकें।अविमुक्तेश्वरानंद पिछले कुछ समय से भाजपा पर जैसे प्रहार कर रहे हैं, उनमें यह कठोरतम टिप्पणी कही जा सकती है। देखना होगा कि इसका जवाब भाजपा के प्रचार विभाग से क्या आता है। जो भी हो, उनके इस बयान से देश के अनेक धर्माचार्य मोदी-भाजपा के खिलाफ खुलकर सामने आ सकते हैं। वे पिछले कुछ समय से मोदी एवं भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमले बोल रहे हैं। चूंकि वे कोई छोटे-मोटे साधु-संत, बाबा या कथावाचक नहीं हैं इसलिये उन पर भाजपा पलटवार नहीं कर रही है। वैसे अविमुक्तेश्वरानंद साफ करते हैं कि शंकराचार्य होने के नाते किसी भी अधर्म की ओर ध्यान दिलाना उनका कर्तव्य है। मोदी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘वे मोदी के कोई दुश्मन नहीं हैं। उल्टे वे तो मोदी के हितैषी हैं परन्तु जो ग़लत होता है, उसका वे विरोध करते हैं।’ मोदी-भाजपा के खिलाफ यह शंकराचार्य का कोई पहला हमला नहीं है। वे पहले प्रमुख धर्माचार्य थे जिन्होंने अयोध्या के आधे-अधूरे रामलला मंदिर की मोदी द्वारा प्राणप्रतिष्ठा का यह कहकर खुला विरोध किया था कि ऐसा करना शास्त्रसम्मत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि मंदिर रामानंद सम्प्रदाय को सौंप दिया जाना चाहिये क्योंकि उस पर उसी का अधिकार है। हाल ही में उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब हो गया है। उनका इशारा मंदिर की प्रबन्ध समिति के सदस्यों की ओर सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की ओर था जिसका समिति पर तो वर्चस्व है ही, प्रदेश में भी सरकार है। हालांकि उनके इस बयान से प्रबन्ध समिति ने नाराज़गी जतलाते हुए कहा कि ‘अविमुक्तेश्वरानंद को विवाद खड़ा नहीं करना चाहिये बल्कि कोर्ट में सबूत पेश करना चाहिये।’ समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने तो यहां तक कह दिया कि यदि वे कांग्रेस के एजेंडे को ही आगे बढ़ाना चाहते हैं तो यह दुर्भाग्यजनक है। वे इस बात से भी खफ़ा हैं कि दिल्ली में भी केदारनाथ मंदिर बनाया जा रहा है जिससे केदारनाथ की गरिमा व महत्व घटेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भाजपा सरकार ने केदारनाथ के मूल मंदिर में घोटाला (सोना गायब होना) कर लिया और अब वह दिल्ली में मंदिर बनाकर घोटाला करना चाहती है।’ यहां तक तो फिर भी ठीक था, अविमुक्तेश्वरानंद ने भाजपा को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पक्ष में बड़ा बयान देकर बहुत मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है और वे उन्हें फिर से सीएम के पद पर देखना चाहते हैं।’ उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही वे मुंबई में थे जहां उन्हें ठाकरे ने अपने निवास स्थान मातोश्री में आमंत्रित कर उनकी पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने वहां बयान दिया कि ‘असली हिन्दू विश्वासघात नहीं कर सकता और ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है।’ उनके इस बयान का महाराष्ट्र में जबर्दस्त प्रभाव पड़ा है जहां अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। वहां पहले से ही भाजपा अपने सहयोगियों- शिवसेना (शिंदे गुट) तथा एनसीपी (अजित पवार) के साथ संकट में है जिसकी बानगी लोकसभा चुनाव में दिख गई है। वैसे, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयानों का महत्व महाराष्ट्र की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में ही न होकर देश की हालिया सियासत से भी है। भाजपा को सही रास्ते पर लाने में उनके बयान कितनी भूमिका निभा पायेंगे, यह देखना होगा।