ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
अल्मोड़ाः स्वास्थ सेवाओं की बदहाली के विरोध में एएमसी में दिया धरना।
अल्मोड़ा में प्राचार्य के कक्ष को बंद कर लोगों ने जमकर की नारेबाजी।
अल्मोड़ा में स्वास्थ सेवाओं की बदहाली से परेशान लोगों ने इसमें शीघ्र सुधार की मांग को लेकर सोमवार को मेडिकल कॉलेज में नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन किया तथा प्राचार्य के कक्ष को बंद कर धरना दिया।
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में नगर के तमाम लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्राचार्य के कक्ष में बंद करा दिया तथा खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ प्रर्दशन किया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा समेत अन्य जिलों के रोगियों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई लेकिन यहां लोगों को सही स्वास्थ सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
यहां से मरीजों को बाहर के लिए रैफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले माह के भीतर स्वास्थ सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो फिर बेमियादी अनशन की चेतावनी दी। इस अवसर पर लीलाधर काण्डपाल,पूरन तिवारी, रमेश जोशी, जगदीश चन्द्र,हयात सिंह, दिनेश चंद्र, देवेन्द्र, दीपक व अन्य तमाम लोग मौजूद थे।