ब्यूरो कुमाऊं : दयानन्द कठैत
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में इन दिनों चोर हो रहे हैं बेखौफ, लगातार दे रहे हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम।
अल्मोड़ा नगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं,आए दिन दे रहे हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम। बीते सोमवार देर रात जिला मुख्यालय के सेलाखोला वार्ड में सुनार की एक दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे सोना और चांदी को उड़ा ले गए। दुकान स्वामी जीतेन्द्र वर्मा ने बताया कि उनको इसका पता तब चला जब वो सुबह दुकान खोलने गए और दुकान के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली जगदीश चन्द्र देउपा समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दुकान स्वामी ने बताया कि उनकी दुकान में लगभग 18ग्राम सोना तथा दो किलो से ज्यादा चांदी रखी हुई थी जिसे चोर उड़ा ले गए।
इधर नगर में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया है। व्यापारियों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इससे पहले भी नगर चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। आक्रोशित व्यापारियों ने एसएसपी देवेन्द्र पींचा से मुलाकात कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल अल्मोड़ा, हरेंद्र वर्मा, विनीत बिष्ट, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दीपक वर्मा, मनोज पवार,दीप चंद्र जोशी, मनोज वर्मा,विनय वर्मा आदि व्यापारी शामिल थे।