नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। ताजा मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नए साल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। आप संयोजक ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने पूछे ये सवाल
- बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया क्या RSS उसका समर्थन करती है?
- बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है?
- बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या RSS का लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है?
- क्या RSS को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?
पहले भी लिख चुके हैं चिट्ठी
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं। इससे पहले सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख को चिट्ठी लिखी हो। वह इससे पहले भी कई बार मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोल चुके हैं।