भाजपा नेता रोहित नेगी हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

             देहरादूनः दून में सोमवार देर रात भाजपा नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपितों को दून पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र पुरकाजी में घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। हत्याकांड के बाद पुलिस पर चौतरफा दबाव था, जिस कारण महज 48 घंटे के भीतर दून पुलिस ने यह कार्रवाई की। मुख्य हत्यारोपित अजहर त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों को मुजफ्फरनगर व नोएडा भेजा गया था। इसी दौरान गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अजहर त्यागी व हत्या में शामिल उसका दोस्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर और उत्तराखंड के हरिद्वार-रुड़की स्थित मंगलौर की सीमा के पास हैं। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोकना चाहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपित प्रधान पट्टी, बरला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर अजहर त्यागी के दोनों पांव व एक हाथ में गोली लगी, जबकि उसके साथी शामली निवासी आयुष कुमार उर्फ सिकंदर के दोनों घुटनों पर गोली लगी है। दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहित अपने घर का इकलौता चिराग था।

सोमवार रात की थी हत्या

सोमवार रात सेलाकुई के तिलवाड़ी निवासी रोहित नेगी, उसका दोस्त अभिषेक बर्तवाल, निशांत खर्कवाल, पीयूष बिष्ट, आयुष, आयुष की महिला मित्र आन्या खान व तरुण हांडा एक पार्टी में थे। यह पार्टी आन्या खान ने तरुण के बड़ोवाला स्थित घर पर उसकी इंटर्नशिप पूरी होने पर रखी थी। इसी दौरान आन्या खान के पुराने मित्र अजहर त्यागी ने आन्या को फोन किया और अपशब्द कहने शुरू कर दिए। फोन स्पीकर पर होने के चलते अजहर की गाली-गलौच सबने सुनीं। इसका विरोध करते हुए रोहित नेगी ने फोन पर ही अजहर से आन्या को बेवजह परेशान करने का कारण पूछा तो आरोपित ने उसे देख लेने की धमकी दी और डीबीआइटी चौक पर आने को कहा।

रोहित पर किया था फायर

              रात करीब डेढ़ बजे अभिषेक अपनी बोलेरो लेकर डीबीआइटी चौक पर पहुंचा। बोलेरो में रोहित नेगी के अलावा उसका दोस्त अभिषेक, निशांत व पीयूष भी बैठे थे, जबकि आन्या, आयुष व तरुण पीछे दूसरी कार में आ रहे थे। डीबीआइटी चौक पर बाइक पर दो युवक पहले ही खड़े थे, जिन्हें रोहित नेगी की बगल वाली सीट पर बैठे अभिषेक ने पहचान लिया। रोहित ने तिलवाड़ी के लिए वाहन मोड़ा तो आरोपित अजहर ने आगे के शीशे से सटाकर रोहित नेगी पर फायर झोंक दिया। गोली रोहित नेगी के गले में लगी, उसे ग्राफिक ऐरा अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए।

           घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई और आरोपितों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के बारे में सुराग जुटाते हुए गुरुवार रात को दोनों को मुजफ्फनगर-मंगलौर सीमा पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पहले गुरकुल नारसन अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स रेफर किया गया है। एसएसपी अजय सिंह खुद पूरे आपरेशन की कमान संभाले रहे।

  • Related Posts

    बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने मंदिर कर्मी दिवंगत विक्रम रावत के परिजनों को सांत्वना दी ।

    Spread the love

    Spread the love  मीडिया प्रभारीः डा. हरीश गौड़।     बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने मंदिर कर्मी दिवंगत विक्रम रावत के परिजनों को सांत्वना दी ।   • रांसी स्थित…

    हिसालू संस्था व पार्षदों ने नौलों के संरक्षण का लिया संकल्प।  

    Spread the love

    Spread the love  ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।     हिसालू संस्था व पार्षदों ने नौलों के संरक्षण का लिया संकल्प।                  …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बादल तो बरसेंगे ही एवं मुक्तक सुमन का लोकार्पण समारोह  दोनों ही पुस्तकें गीतिकाव्य की बेजोड़ कृति।

    • By User
    • June 16, 2025
    • 3 views
    बादल तो बरसेंगे ही एवं मुक्तक सुमन का लोकार्पण समारोह   दोनों ही पुस्तकें गीतिकाव्य की बेजोड़ कृति।

    फसल उत्पादकता में वृद्धि के दृष्टिगत किसानों को फसलों की नवीन प्रजातियां को प्रोत्साहित किया जाए -सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे।

    • By User
    • June 16, 2025
    • 4 views
    फसल उत्पादकता में वृद्धि के दृष्टिगत किसानों को फसलों की नवीन प्रजातियां को प्रोत्साहित किया जाए -सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे।

    फिरोजपुर शहर भटिया वाली बसती में गोलियां चलने का मामला सामने आया।

    • By User
    • June 16, 2025
    • 4 views
    फिरोजपुर शहर भटिया वाली बसती में गोलियां चलने का मामला सामने आया।

    बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने मंदिर कर्मी दिवंगत विक्रम रावत के परिजनों को सांत्वना दी ।

    • By User
    • June 16, 2025
    • 4 views
    बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने मंदिर कर्मी दिवंगत विक्रम रावत के परिजनों को सांत्वना दी ।

    “प्रेम, प्रतिष्ठा और पीड़ा की त्रयी: ‘राज सर आईपीएस’ की मार्मिक गाथा”

    • By User
    • June 16, 2025
    • 4 views
    “प्रेम, प्रतिष्ठा और पीड़ा की त्रयी: ‘राज सर आईपीएस’ की मार्मिक गाथा”

    हिसालू संस्था व पार्षदों ने नौलों के संरक्षण का लिया संकल्प।  

    • By User
    • June 16, 2025
    • 4 views
    हिसालू संस्था व पार्षदों ने नौलों के संरक्षण का लिया संकल्प।