
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
रोजगार को दें बढ़ावा, जिले को बनाएं नशा मुक्त : राज्यपाल
अल्मोड़ाः राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर, कहा कि अल्मोड़ा जिले को नशा मुक्त बनाने का सपना पूरा करने के लिए हर संभव कार्य करें। इसके साथ ही युवाओं और अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य करना होगा।
शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंचने पर राज्यपाल ने यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्यपाल के अल्मोड़ा पहुंचने पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे,एसएसपी देवेन्द्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि खनन न्यास से सरकारी स्कूलों में अस्थायी अध्यापकों की नियुक्ति कर स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया है। मुंबई की अकादमी के साथ समन्वय बनाकर स्कूली बच्चों को नि: शुल्क नीट और इंजीनियरिंग की कोचिंग वर्चुअली उपलब्ध कराई जा रही है।
महिला सशक्तिकरण के लिए अल्मोड़ा में ई-रिक्शा का संचालन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार से जोड़ा जा रहा है।एसएसपी ने नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। बैठक में सीएमओ डॉ आरसी पंत, एसडीएम सदर संजय कुमार,डीडीओ एस के पंत सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।