
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध।
अल्मोड़ाः प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने दूसरे दिन भी बांह पर काला फीता बांधकर विरोध जताया। शनिवार को भी अस्पताल में चिकित्सकों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध प्रर्दशन किया। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को चिकित्सा शिक्षा की भांति 50प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने, डॉक्टरों और नर्सों को बिना शर्त मासिक वाहन भत्ता देने आदि की मांग की।
इस अवसर पर वहां डॉ मनीष पंत, डॉ जीवन मपवाल, डॉ अरविंद पांगती, डॉ प्रेरणा, डॉ हरीश आर्या, डॉ धीरज राज, डॉ अमित सुकोटी आदि मौजूद थे।