
यादव समाज सेवा समिति मुंगेली के द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्रियाँ वितरण की गई।
मुंगेलीः यादव समाज सेवा, कला, संस्कृति एवं साहित्य उन्नयन समिति मुंगेली, छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनाँक 08 जून 2025 को ग्राम दामापुर, लईकडुम, बुचीपारा, ढबहा, कोलिहाडीह, रींवापार, जमकोर, देवरी, मुंगेली और घुठेली के जरूरतमंद गरीब, असहाय, विधवाओं के बच्चे, शाला त्यागी और शाला अप्रवेशी एक सौ छ: यदुवंशी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामग्रियाँ कॉपी, पेन, शीश पेंसिल, स्लेट पेंसिल, रबर, कटर प्रदान की गई। यदुवंशी विद्यार्थियों के शिक्षा और शैक्षिक विकास के लिए समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष कवि, शिक्षक अशोक कुमार यादव, सचिव प्रकाश यादव, सरपंच दिलेश्वर यादव, नायब तहसीलदार एवं संरक्षक सहोरिक यादव, सब इंस्पेक्टर कु. चित्रेखा यादव, पुलिस आरक्षक राजकुमार यादव, पटवारी तेज नारायण यादव, प्राचार्य एवं साहित्यकार डॉक्टर अलका यादव, कार्यकारिणी पदाधिकारी गौतम यादव, एस.एन.जी. कॉलेज मुंगेली में कार्यरत राकेश यादव, पत्रकार बिहारीलाल यादव लोरमी सहित सभी यदुवंशियों के द्वारा दस हजार सहयोग राशि प्रदान की गई। यादवों को शैक्षिक सामग्रियाँ वितरण करने में मोहित कुमार यादव, प्रकाश यादव, दिलेश्वर यादव और सलाहकार कवि रामभरोस यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किये।