रुद्रप्रयाग। चारा काटने पेड़ पर चढ़ी एक महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला को पेड़ से नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह के समय फायर स्टेशन रतूड़ा ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि घोलतीर में एक महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी। इसी बीच हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। महिला का शव पेड़ पर ही फंसा हुआ है।
सूचना प्राप्त होते ही एसआई भगत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह, निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग के शव को पेड़ से नीचे उतारा और जिला पुलिस के सुपर्द किया।