शाहबाद के जंगल को बचाने जुटे स्थानीय नागरिक।

Spread the love

नीलम आहुलवालिया।

 

 

     शाहबाद के जंगल को बचाने जुटे स्थानीय नागरिक।

 

राजस्थान के प्राचीन शाहाबाद जंगल को कटने से बचाने के लिए नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है।

राजस्थान के बारां जिले के स्थानीय लोगों ने 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये ज्ञापन दिया है, ताकि प्राचीन, जैव विविधता से भरपूर शाहबाद के जंगल में 1.19 लाख पुराने पेड़ों और अनगिनत अन्य छोटे पेड़ों और झाड़ियों को कटने से बचाया जा सके। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार ने हैदराबाद की ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नामक एक निजी कंपनी को बारां जिले के शाहबाद ब्लॉक में 408 हेक्टेयर वन भूमि पर ‘पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट’ स्थापित करने की अनुमति दी है।

 

राजस्थान के बारां जिले की ग्राम पंचायत कुजेड़ के सरपंच प्रशांत पाटनी और दिल्ली आए ‘शाहबाद जंगल बचाओ’ आंदोलन का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिक प्रतिनिधिमंडल के जो हिस्सा हैं, उनहोने कहा, “1 अप्रैल 2025 को, हमने राजस्थान के झालावाड़-बारां निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री दुष्यंत सिंह से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें पीएम मोदी को संबोधित एक ज्ञापन दिया और 2 अप्रैल को हमने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला को ज्ञापन सौंपा। पिछले 6 महीनों में एक अभियान चलाया गया है जिसमें राजस्थान के नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को 35000 से अधिक पोस्ट कार्ड भेजे गए हैं। नागरिकों की मांग है कि सरकार ‘पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट’ ऐसी जगह बनाए जहां कोई घना जंगल या पारिस्थितिकी तंत्र समृद्ध न हो। ऐसा ही एक क्षेत्र कोटा जिले का रामगंज मंडी क्षेत्र और झालावाड़ जिले का भवानी मंडी क्षेत्र है, जहां कोटा स्टोन खदानों से मलबे के विशाल पहाड़ और सैकड़ों फीट गहरी खाइयां बन गई हैं। इस भूमि को पुनः प्राप्त करके वहां ‘पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट’ लगाया जा सकता है। चीन परियोजनाओं के लिए खनन की गई भूमि को पुनः प्राप्त करने की इसी नीति का पालन करता है।”

 

ज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर दिए गए उनके संदेश की याद दिलाई गई है जिसमें उन्होंने कहा था – “हम पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संघर्ष में विश्वास नहीं करते, बल्कि दोनों के बीच सह-अस्तित्व को महत्व देते हैं।”

 

भारत के जलपुरुष के नाम से मशहूर डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा, “मैंने जनवरी 2025 में खुद शाहबाद के जंगल का दौरा किया था और पाया था कि यह बहुत घना जंगल है। ऐसे समय में जब भारत की जल सुरक्षा गंभीर रूप से खतरे में है, ऐसे जंगल पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण जल पुनर्भरण क्षेत्र हैं और इन्हें हर कीमत पर संरक्षित करने की आवश्यकता है। आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ. रमेश कुमार भूटिया ने शाहबाद के जंगल में वर्षों तक वनस्पति सर्वेक्षण किया है और उनके निष्कर्षों से पता चलता है कि पूरे देश में पाए जाने वाले 450 औषधीय पौधों में से आयुर्वेदिक दवाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली औषधीय जड़ी-बूटियों की 332 प्रजातियाँ पारिस्थितिक रूप से समृद्ध शाहबाद के जंगल में पाई जाती हैं। गिद्धों की लुप्तप्राय प्रजातियाँ अभी भी यहाँ के ऊँचे पेड़ों पर घोंसला बनाती हुई देखी जाती हैं। यदि इन पुराने पेड़ों को काट दिया गया, तो पारिस्थितिकी तंत्र संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण ये पक्षी विलुप्त हो जाएँगे। इसके अलावा, सरीसृप, पक्षी, तेंदुआ, भालू, लोमड़ी, सियार, नीलगाय, सांभर, चीतल, जंगली सूअर आदि जैसे स्तनधारी जीवों की कई अन्य प्रजातियों का अस्तित्व भी दांव पर लगा है। किसी भी तरह की गहन वनों की कटाई से क्षेत्र के समृद्ध वनस्पतियों और जीवों के अस्तित्व को खतरा होगा और इसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर मिट्टी का कटाव होगा। यदि इस घने और दुर्लभ जैव विविधता से भरपूर जंगल को नहीं बचाया गया, तो इसका पूरे देश के पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इसकी कीमत हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को चुकानी पड़ेगी।”

 

प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान से 15 किलोमीटर दूर शाहबाद जंगल में ‘पंप स्टोरेज परियोजना’ की स्थापना से नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों की आवाजाही और उनके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले इस इस बडी बिल्ली के लिए यह इलाका छोटा है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने चीता एक्शन प्लान के तहत चीता की मेटा जनसंख्या प्रबंधन फेज-1 में चीता के लिए भारतीय वन्यजीव अभयारण्य, देहरादून द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कुनो से गांधी सागर अभयारण्य तक 17000 वर्ग किलोमीटर का भूदृश्य निर्धारित किया है। शाहाबाद का यह वन क्षेत्र माधव नेशनल पार्क और कुनो नेशनल पार्क से गांधी सागर अभयारण्य तक जाने वाले चीता कॉरिडोर के बीच स्थित है. शाहबाद जंगल में बनने जा रही प्रस्तावित ‘पंप स्टोरेज परियोजना’ इस चीता कॉरिडोर को नष्ट कर देगी।

 

राजस्थान के जोधपुर उच्च न्यायालय ने राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर में समाचार पत्रों की रिपोर्ट देखने के बाद इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया। 9 अक्टूबर 2024 के न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि वनरोपण के लिए जैसलमेर जिले में उपलब्ध कराई गई वैकल्पिक भूमि लगभग 712 किलोमीटर दूर है, और समाचार पत्रों की रिपोर्टों के अनुसार यह क्षेत्र केवल 3500 मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करता है, जो वर्तमान में बारां जिले के शाहबाद जंगल में सोख लिए जा रहे 22.5 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड से बहुत कम है।

 

पर्यावरणविद् और नेशनल अलायंस फॉर क्लाइमेट एंड इकोलॉजिकल जस्टिस की सदस्य नीलम अहलूवालिया ने कहा, “पर्यावरण में औसत वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड सांद्रता अब 420 भाग प्रति मिलियन (पीपीएम) है, जो औसत पूर्व औद्योगिक स्तर से 151 प्रतिशत अधिक है। नासा के अनुसार, वर्ष 2024 पूर्व-औद्योगिक औसत (बेसलाइन) की तुलना में लगभग 1.48 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को ध्यान में रखते हुए, स्वच्छ वायु और जल सुरक्षा के लिए हमारे कार्बन सिंक और जीवन रेखाओं की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।”

 

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने वाले ग्रीन इंडिया मूवमेंट के रॉबिन सिंह ने कहा, “जबकि राष्ट्रीय वन नीति का लक्ष्य देश के भौगोलिक क्षेत्र का कम से कम 33 प्रतिशत वन क्षेत्र में लाना है, भारत का वन क्षेत्र वर्तमान में लगभग 20 प्रतिशत है। पूरे भारत के नागरिकों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री शाहबाद के जैव विविधता से समृद्ध जंगल को ‘पंप स्टोरेज परियोजना’ के लिए काटे जाने से बचाएंगे।”  (विभूति फीचर्स)

  • Related Posts

    स्मार्टफोन-हम नहीं हैं ‘रमण‘…!

    Spread the love

    Spread the loveसंजय एम तराणेकर (कवि, लेखक व समीक्षक) इन्दौर, (मध्यप्रदेश)     स्मार्टफोन-हम नहीं हैं ‘रमण‘…!   तुम्हीं से शुरू, तुम्हीं पर हैं खतम, स्मार्टफोन की चमक होती हजम।…

    सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।

    Spread the love

    Spread the loveराजस्थान शिक्षक संघः पदाधिकारी गुरुदीन वर्मा।   सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।          …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    चारधाम यात्रा से पूर्व कार्मिकों की मांगें पूरी की जाएं : मनमोहन।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 3 views
    चारधाम यात्रा से पूर्व कार्मिकों की मांगें पूरी की जाएं : मनमोहन।

    स्मार्टफोन-हम नहीं हैं ‘रमण‘…!

    • By User
    • April 8, 2025
    • 5 views
    स्मार्टफोन-हम नहीं हैं ‘रमण‘…!

    सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 7 views
    सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।

    श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में बीकेटीसी आयोजित श्रीमद देवी भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का जलयात्रा तथा गंगापूजन के पश्चात हुआ समापन।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 6 views
    श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में बीकेटीसी आयोजित श्रीमद देवी भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का जलयात्रा तथा गंगापूजन के पश्चात हुआ समापन।