
ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गुरुवार को विधायक नौटियाल अचानक सीएचसी अगस्त्यमुनि में पहुंची। जहाँ पर उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, लेबर रूम, प्रयोगशाला और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों व तीमारदारों से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं के बारे में मरीजों से फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में साफ-सफाई बनाए रखने और सभी जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया। वहीं सीएचसी अगस्त्यमुनि के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल उपाध्याय ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक से बातचीत के दौरान भर्ती मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। औचक निरीक्षण के बाद विधायक नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास करना उनकी प्राथमिकता है, कहा कि सीएचसी अगस्त्यमुनि में 38 लाख रुपये की लागत से ऑपरेशन थियेटर का निर्माण, ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य, फर्श एवं दीवारों पर टाइल्स निर्माण, शौचालय मरम्मत, विद्युत व्यवस्था एवं आवश्यक कार्य किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में हमारी सरकार सुलभ व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत आमजनमानस को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।