
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के द्वारा न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण व सफाई कार्य।
अल्मोड़ाः आज 5जून 2025को माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय परिसर अल्मोड़ा में प्रर्यावरण संरक्षण को समर्पित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम, वृहद वृक्षारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा,श्री श्रीकांत पाण्डे द्वारा वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित अन्य अधिकारीगण,विद्वान अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक वर्ष 5जून को प्रर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और प्रकृति को हो रहे नुकसान से बचाना है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में प्रकृति में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिले हैं, ये परिवर्तन प्रकृति के प्रमुख घटकों जैसे जल, जंगल, जमीन तथा समस्त वायुमंडल को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं। इससे सम्पूर्ण जीव जगत के अस्तित्व के लिए खतरा बढ़ते जा रहा है। उन्होंने सभी जन मानस से अपील की कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में, घरों के आसपास पौधे लगाएं, जिससे पर्यावरण को बचाने में मदद मिल सके।
इस अवसर पर वहां श्रीमती नीना अग्रवाल परिवार न्यायालय न्यायाधीष, सुश्री शचि शर्मा सिविल जज (सी.डि.) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, श्री दया राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री रवीन्द्र देव मिश्र सिविल जज (सी.डि.), श्री रवि अरोड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट, विद्वान अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउन्सेल्स, कर्मचारी एवं प्राविधिक कार्यकर्ता आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।