
ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की तपस्थली क्रौच पर्वत तीर्थ मे विश्व कल्याण के लिए आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ व पुराणवाचन में प्रति दिन सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैैं। विद्धान आचार्यो द्वारा हवन कुण्ड में अनेक प्रकार की पूजा सामाग्रियों की आहूंतिया डालकर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की जा रही है। ब्राह्मण की वेद ऋचाओं, भक्तों की जयकारों की उदघोषों व महिलाओं की धार्मिक भजनो की प्रस्तुतियों से क्रौच पर्वत तीर्थ का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा यात्रा पडा़वों पर धीरे – धीरे रौनक लौटने लगी है। महायज्ञ व पुराणवाचन मे आगामी 14 जून को बीहड चट्टानों के मध्य से भव्य जल कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसके साक्षी असंख्य श्रद्धालु बनेगे तथा 15 जून को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ व पुराणवाचन का समापन होगा। सोमवार को कथावाचक वासुदेव प्रसाद थपलियाल ने देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि राक्षस राज तारकासुर के भय से देवताओं को छुटकारा दिलाने के लिए भगवान कार्तिक स्वामी का जन्म हुआ तथा तारकासुर वध के बाद देवताओ द्वारा देव सेनापति की पदवी से कुमार कार्तिकेय को सुशोभित किया गया। उन्होंने क्रौच पर्वत तीर्थ की महत्ता का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि क्रौच पर्वत तीर्थ देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की तप स्थली के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य से भी परिपूर्ण है। महायज्ञ में प्रतिदिन पण्डित सुधीर नौटियाल, दिनेश थपलियाल, दीपक चमोला, अयोध्या भट्ट, नवीन काण्डपाल, सुभाष भट्ट, अरविन्द भट्ट, कृष्णानन्द गैरोला द्वारा हवन कुण्ड जौ, तिल, जटामासी, पुष्प अक्षत्रों सहित अनेक पूजा सामाग्रियों की आहूतिया डालकर विश्व समृद्धि की कामना की जा रही। महायज्ञ व पुराणवाचन में महाकाल उज्जैन रूद्रनाथ द्वारा प्रतिदिन श्रद्धालुओ के लिए भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। पिथौरागढ से पहली बार कार्तिक स्वामी तीर्थ की यात्रा पर पहुंची ममता जोशी ने बताया कि क्रौच पर्वत तीर्थ हकीकत मे धरती का साक्षात स्वर्ग है तथा इस तीर्थ के पग – पग पर परम आनन्द की अनुभूति महसूस हुई ह। कार्तिकेय मन्दिर समिति अध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि आगामी 14 जून को निकलने वाली भव्य जल कलश यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग क्रौच पर्वत तीर्थ के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत है।
कोषाध्यक्ष चन्द्र सिह नेगी ने बताया कि भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश, उनियाल, उत्तराखंड की प्रदेश लोक गायिका सीमा गुसाई, आनन्द सिंह राणा सहित सैकड़ों श्रद्धालु महायज्ञ मे प्रतिभाग कर पुण्य अर्जित कर चुके है। प्रबन्धक पूर्ण सिंह नेगी, सचिव बलराम सिंह नेगी, उप प्रबन्धक रमेश सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उत्तमराज नेगी सहित समिति के पदाधिकारियो व सदस्यो ने आगामी 14 जून को बीहड चट्टानो के मध्य से निकलने वाली भव्य जल कलश यात्रा मे आम जनता से सहयोग का आवाहन किया है।