
ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में देवभूमि बद्री – केदार – कार्तिक स्वामी यात्रा हेतु भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न राज्यों के 69 सदस्यीय तीर्थ यात्रियों के दल के कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचने पर कार्तिकेय मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा दल मेें शामिल तीर्थ यात्री क्रौच पर्वत तीर्थ की धार्मिक महत्ता व प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत हुए तथा अपने सुझाव साझा किये। बुधवार को भी विभिन्न राज्यो के 71 सदस्यीय दल तथा आगामी 13 जून को भी विभिन्न राज्यो के 71 सदस्यीय दल क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंच कर महायज्ञ व पुराणवाचन मे प्रतिभाग कर क्रौच पर्वत तीर्थ की धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक परम्पराओं से रूबरू होगा। बता दे कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से विगत वर्ष भी देवभूमि बद्री – केदार- कार्तिक स्वामी यात्रा हेतु भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस के माध्यम से दो दिनो में विभिन्न राज्यों के लगभग 150 से अधिक तीर्थ यात्री क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंचे थे तथा इस वर्ष भी भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस के माध्यम से 69 तीर्थ यात्रियो के पहले दल के क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंचने पर कार्तिकेय मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, व्यापारियों व स्थानीय जनता ने दल का फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया। दल मेें शामिल मध्य प्रदेश के विनोद मिश्रा ने बताया कि क्रौच पर्वत तीर्थ को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है तथा कनकचौरी से क्रौच पर्वत तक प्रकृति के अदभुत नजारो के मध्य पैदल सफर करने मेें मन को परम शान्ति की प्राप्ति हुई है। दल में शामिल आगरा निवासी पायल ने बताया कि क्रौच पर्वत के शिखर से प्रकृति जो नजारा देखने को मिला वह हमेशा अविस्मरणीय रहेगा तथा कार्तिक स्वामी तीर्थ के यातायात से जुड़ने से स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय मे भारी इजाफा हो सकता है। दल मेें शामिल रायपुर छत्तीसगढ निवासी अशोक तिवारी का कहना है कि देव सेनापति कुमार कार्तिकेय की तप स्थली सच में स्वर्ग के समान है मगर पैदल मार्ग को सुगम बनाने के साथ पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाए भी जरूरी है। कार्तिकेय मन्दिर समिति अध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से विग्रह दो वर्षो से तीर्थ यात्रियो का दल कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंच रहे है तथा प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग क्रौच पर्वत तीर्थ के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। सचिव बलराम नेगी ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से 71 सदस्यीय दल कल व 71 सदस्यीय दल आगामी 13 जून को क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंचेगा । देवभूमि बद्री – केदार- कार्तिक स्वामी यात्रा हेतु भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस के माध्यम से क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंचने वाले 69 सदस्यीय दल का स्वागत करने मे प्रबन्धक पूर्ण सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष चन्द्र सिह नेगी, उप प्रबन्धक रमेश सिंह नेगी, सुधीर नौटियाल सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।