
संवाददाता इंदौरः गोवर्धन कुम्भकार।
सोनम रघुवंशी ने की अपने पति की प्रमी के साथ मिलकर हत्या हुआ बड़ा खुलासा।
इंदौर डीसीपी एडिशनल राजेश दंडोतिया, ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जानकारी दी है, कि सोनम रघुवंशी पर अगली कार्रवाई मिजोरम पुलिस करेगी।
आपको बता दे खबर इंदौर से आ रही है इंदौर डीसीपी एडिशनल राजेश दंडोतिया, ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जानकारी दी है, कि सोनम रघुवंशी पर अगली कार्रवाई मिजोरम पुलिस करेगी, क्योंकि मामला मिजोरम के शिलांग जिले में पंजीबद्ध हुआ है। बाकी मामले से जुड़े साबूत जुटाने में इंदौर पुलिस मिजोरम पुलिस की मदद करेगी।
इसमें एक और खुलासा हुआ सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा जो ललितपुर जिले के महरौनी तहसील से गिरफ्तार किया गया सोनम ने राज कुशवाहा से कई बार मोबाइल पर चर्चा की
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद लापता उनकी पत्नी 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बेहोश मिलीं। इसके बाद मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया था इससे पहले मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने X पोस्ट में जानकारी दी कि वारदात में शामिल 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं। फिलहाल एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है इधर, सोनम के पिता ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है
एक्सप्रेस जनसेवा न्यूज एवं राघव दर्पण समाचार पत्र इंदौर रवि बड़जात्या बाबू की रिपोर्ट एडिटिंग कुमकुम रावत।