
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
फिरोजपुर में आए दिन चोर दुकानदारों को बना रहे है अपना निशाना।
फिरोजपुर शहर में आज सुबह नकाबपोश तीन चार चोर हाथ में लोहे की रोड लेकर एक दुकान का शटर तोड़ कर दुकान के अंदर नकदी लेकर फरार हो जाते है जिसकी सारी सी सी टी वी फुटेज सामने आई।
चोरी की वारदाते बढ़ने को लेकर दुकानदार परेशान।
फिरोजपुर शहर में कुछ दिन से चोर दुकानों को अपना निशाना बना रहे है वही फिरोजपुर शहर के पुराना बाजार में आज सुबह नकाबपोश तीन चार चोर हाथ में लोहे की रोड लेकर एक दुकान का शटर तोड़ कर दुकान के अंदर नकदी लेकर फरार हो जाते है जिसकी सारी सी सी टी वी फुटेज सामने आई वही दुकानदार ने बताया उनका बीज का काम है आज सुबह चोर आए और शटर तोड़ ओर पैसे ले कर फरार हो गए कई दिनों से चोर दुकानदारों को निशाना बना रहे है।
बाइटः अरविंद कुमार दुकानदार।