
ब्यूरो वजीरगंजः सियाराम पाण्डेय।
वजीरगंजः क्षेत्र में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गई। वज़ीरगंज कस्बा स्थित ईदगाह पर मौलाना अब्दुल वहीद ने बकरीद की नमाज पढ़ाई, जिसमें हजारों नमाजियों ने भाग लिया।
नमाज के बाद पूरे दिन मुबारकबाद देने का दौर चलता रहा। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी। नगवा में प्रधान स्वामीनाथ सिंह ने ईदगाह पहुँचकर नमाजियों को बकरीद की मुबारकबाद दी ।
क्षेत्र में बकरीद का त्योहार शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहा। उन्होंने सभी का सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस अवसर पर गोरखनाथ सिंह, ओम सिंह, देवता प्रसाद पाण्डेय, शैलेश सिंह, फूल चंद पांडेय, मोनू सिंह, बदलू सिंह, अमरनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे। सभी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी और उनके साथ खुशियां बांटीं।
बकरीद के त्योहार पर क्षेत्र में एकता और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने परंपरागत तरीके से बकरीद का त्योहार मनाया और कुर्बानी दी। क्षेत्र के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया और आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।
क्षेत्र में बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न होने पर सभी ने राहत की सांस ली। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से आगे भी इस तरह के आयोजनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।