
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
फिरोजपुर में चली गोलियां
फिरोजपुर शहर भटिया वाली बसती में गोलियां चलने का मामला सामने आया।
एक नौजवान हुआ घायल , पुलिस मामले की जांच में जुटी
एस एच ओ जतिंदर सिंह ने कहा कि मामला आपसी पुरानी रंजिश का है
दो को मौके से पकड़ लिया गया इनकी आपस में पुरानी रंजीश बताई जा रही है
घायल नौजवान को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
नौजवान के गोली छू कर निकल गई है : एस एच ओ जतिंदर सिंह
एंकर फिरोजपुर में आज रात के समय भटिया वाली बसती में गोलियां चलने के मामला सामने आया है जिसमें एक नौजवान घायल हुआ है एस एच ओ जतिंदर सिंह ने कहा कि मामला आपसी पुरानी रंजिश का है नौजवान के गोली छू कर निकल गई है हमने मौके पर ही दो को पकड़ लिया गया एक मौके से भागा है उससे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा मामले की पूरी जांच की जा रही है
बाइटः जतिंदर सिंह एस एच ओ थाना सीटी
वही सिविल हस्पताल के डाक्टर ने बताया कि घायल नौजवान को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है
बाइटः डाक्टर सिविल हॉस्पिटल