
संवाददाता आगर-मालवा : गोवर्धन कुम्भकार।
फसल उत्पादकता में वृद्धि के दृष्टिगत किसानों को फसलों की नवीन प्रजातियां को प्रोत्साहित किया जाए -सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे।
आगर-मालवा : प्रदेश के के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अशोक वर्णवाल द्वारा रबी वर्ष 2024-25 के उत्पादन तथा आगामी खरीफ की तैयारी हेतु उज्जैन संभाग की समीक्षा के संदर्भ में सोमवार को सीईओ जिल पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने कलेक्टर सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिक, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कुशरे अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन तथा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जिले को नियोजित ढंग से कार्य योजना तैयार की जाए। फसल उत्पादकता में वृद्धि के दृष्टिगत किसानों को फसलों की नवीन प्रजातियां को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने कृषि में डीएपी के उपयोग की जानकारी लेते हुए किसानों के मध्य 12.32.16 तथा 26.26.0 एनपीके आदि वैकल्पिक उर्वरकों को प्रोत्साहित करने के लिए सघन प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषकों को कृषि एवं उद्यानिकी के क्षैत्र में नवाचार के प्रेरित किया जाए।