यूपी के वाराणसी में पुलिसिंग के मानक पर खरा न उतरने वाले पुलिस कर्मियों पर अधिकारी कसने लगे शिकंजा।

Spread the love

यूपी के वाराणसी में पुलिसिंग के मानक पर खरा न उतरने वाले पुलिस कर्मियों पर अधिकारी कसने लगे शिकंजा।

 

         वाराणसीः पुलिसिंग के मानक पर खरा न उतरने वाले पुलिसकर्मियों पर अधिकारी शिकंजा कसने लगे हैं। वरुणा जोन में तीन इंसपेक्टर समेत 20 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग लापरवाही के लिए जांच फाइल खोली है। अफसरों के रुख से सड़कों पर पुलिसिंग नजर भी आने लगी है। अलग-अलग जोन में एसीपी से लेकर जेसीपी, पुलिस आयुक्त तक मॉनि‍टरिंग कर रहे हैं।

रात्रि भ्रमण और जनसुनवाई की अनदेखी पर सख्ती

            पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए कई बिंदुओं को आधार बनाया गया है। सर्दियों में रात्रि भ्रमण के आदेश हैं। इसके बावजूद चेकिंग में कई लोग नहीं मिलते हैं। मजबूत पहरेदारी का संदेश न दे पाने का असर सिलसिलेवार चोरियों के रूप में सामने आता है। अफसरों ने इसे गंभीरता से लिया और कइयों के खिलाफ कार्रवाई कर डाली। लिखा-पढ़ी में कार्रवाई के कारण पुलिसिंग जमीन पर जरूर नजर आने लगी है।

  • व03 इंस्पेक्टरों की जांच फाइल खुली।

  • 13 दारोगाओं पर कार्रवाई हुई।
  • 04 मुख्य आरक्षी/आरक्षी की जांच के दायरे में आए।

विभाग में कोई भी हो दंड का प्रविधान सबके लिए बना है। हमने भी मुकदमों की जांच समय से पूरी न करने, निर्देश के बावजूद रात में भ्रमण पर न निकलने, जनसुनवाई न करने आदि के लिए कार्रवाई की है। हमारी मंशा इंस्पेक्टर, दारोगा को नुकसान पहुंचाने के बजाए कार्रवाई के जरिए उनमें कार्यों के प्रति तेजी लाना ध्येय होता है।- चंद्रकांत मीणा, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन।

लापरवाही पर छिनेगी थानेदारों की कुर्सी

उधर, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को यातायात पुलिस लाइन में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने दोहराया कि जनसुनवाई में प्राथमिकता, जाम और अतिक्रमण से पब्लिक को राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि अतिक्रमण और जाम से निजात दिलाने में असफल थानेदारों की कुर्सी छिनेगी। मीटिंग की शुरुआत में ही उन्होंने मोबाइल चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंची महिला से दुर्व्यवहार करने के आरोपित दशाश्वमेध थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर उनकी जगह पर्यटक थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी गौरव बंसवाल, चंद्रकांत मीना, हृदेश कुमार के अलावा सभी एडीसीपी, एसीपी और थानेदार मौजूद रहे।

          मीटिंग में निर्णय हुआ कि सीसीटीवी न लगाने पर जनसामान्य को भी नोटिस भेजा जाएगा। कहा कि व्यापारियों व स्थानीय लोगों को सीसीटीवी कैमरों से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी जाए। निजी लोगों के सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से लिंक कराए जाएं। रेलवे स्टेशनों पर भी वहां की फोर्स के साथ निरीक्षण करें।
  • Related Posts

    कोसने में पारंगत बनिए 

    Spread the love

    Spread the loveविवेक रंजन श्रीवास्तव।                                   व्यंग्य               …

    गोंडा वजीरगंजः ब्लॉक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह रमन व सलोनी सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक प्रबंधन का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो गोंडा (उ. प्र.): सियाराम पाण्डे।                         गोंडा वजीरगंजः ब्लॉक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के जिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताईं चुनाव की बारीकियां 

    • By User
    • January 3, 2025
    • 3 views
    जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताईं चुनाव की बारीकियां 

    हल्द्वानी में बेहोश मिला अल्मोड़ा का युवक, मौत-

    • By User
    • January 3, 2025
    • 6 views
    हल्द्वानी में बेहोश मिला अल्मोड़ा का युवक, मौत-

    कोसने में पारंगत बनिए 

    • By User
    • January 3, 2025
    • 5 views
    कोसने में पारंगत बनिए 

    गोंडा वजीरगंजः ब्लॉक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह रमन व सलोनी सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक प्रबंधन का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

    • By User
    • January 3, 2025
    • 5 views
    गोंडा वजीरगंजः ब्लॉक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह रमन व सलोनी सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक प्रबंधन का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

    भारी बर्फ होने के बावजूद जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चलकर केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा।

    • By User
    • January 3, 2025
    • 5 views
    भारी बर्फ होने के बावजूद जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चलकर केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा।

    वापस आ रहा कोरोना से भी खतरनाक वायरस, चीन में आपात स्थिति की आशंका।

    • By User
    • January 3, 2025
    • 5 views
    वापस आ रहा कोरोना से भी खतरनाक वायरस, चीन में आपात स्थिति की आशंका।