मीडिया प्रभारीः डा. हरीश गौड़।
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति।
• वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक नौटियाल सहित मंदिर समिति के तीन कार्मिक सेवानिवृत्त।
• बीकेटीसी श्री नृसिंह मंदिर कार्यालय जोशीमठ में आयोजित सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी।
ज्योर्तिमठ/ गोपेश्वर: 31 दिसंबरः श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के बदरीनाथ प्रतिष्ठान में साठ वर्ष अधिवर्षता सेवा के पश्चात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक नौटियाल सहित तीन कार्मिक आज सेवा निवृत्त हो गये है।
मंदिर समिति के श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ कार्यालय में आज वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक नौटियाल, प्रवर सहायक विजया ध्यानी, तथा कार्यालय सहायक लज्जावती डिमरी को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर कर्मचारियों – अधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी इस अवसर पर सभी कर्मचारियों की मंदिर समिति में की गयी सेवाओं को याद करते हुए उन्हे कुशल कार्मिक बताया गया। कार्मिकों को शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजनों भी मौजूद रहे तथा उन्हें भी सम्मानित किया गया।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सेवानिवृत्त कर्मियो को शुभकामनाएं दी है। तथा सभी कार्मिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुए विदाई- सम्मान समारोह में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के दीर्घ जीवन की कामना की।तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान तथा मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने कहा कि सभी कार्मिकों ने सेवा भाव से मंदिर समिति में सेवाये दी है।
सम्मान समारोह में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भटृ, कर्मचारी संघ सचिव अरविंद पंत,राजेंद्र सेमवाल,जगमोहन बर्त्वाल, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, संदेश मेहता प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, सुशील डिमरी, प्रबंधक अजय सती, अनसूया नौटियाल ,रामप्रसाद थपलियाल, कुलानंद पंत हरेंद्र कोठारी, नारायण भट्ट,प्रदीप बिष्ट, सतेश्वरी देवी,सोनी नैनवाल, आयुशी भुजवाण, दिब्या नेगी,महावीर रावत कैलाश भट्ट, अमित डिमरी,आशीष नंबूदरी, चंदू भट्ट,अमित डिमरी , प्रदीप भट्ट,संतोष पंत, रामचंद्र बिष्ट, हरीश बिष्ट, प्रदीप रावत, प्रदीप राणा आदि मौजूद रहे।