ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
हुड़दंगियों की खैर नहीं, चप्पे चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।
एसएसपी पिंचा बोले पुलिस कन्ट्रोल रूम कर्मी सीसीटीवी की सतर्क मॉनिटरिंग करें।
अल्मोड़ाः साल के अंत और नए साल के जश्न में हुड़दंग और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों की खैर नहीं। वर्षांत व नववर्ष को देखते हुए पुलिस एलर्ट मोड पर है। जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी सतर्क नजर रखी जाएगी।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जिले के थाना, चौकी प्रभारी, निरीक्षण, प्रभारी इंटरसेप्टर और फायर स्टेशन प्रभारियों को 31 दिसंबर व नववर्ष आगमन पर को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, होटल, रेस्टोरेंट, बार, पब आदि में ध्वनि प्रदुषण नियंत्रण के लिए प्रबंधकों को निर्देशित करें। रेश ड्राइविंग, स्टंट आदि पर नियंत्रण के लिए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाएं। पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।
मुख्य स्थानों पर पिकेट, बाजार, भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त, चीता मोबाइल, हाईवे पेट्रोल को एलर्ट मोड पर रखें। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर सतर्क नजर रखकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम कर्मी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग करें। नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की एल्कोमीटर से जांच कर कार्रवाई करें।