ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः रा ०इ०का० मनसूना का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर राजकीय जूनियर हाईस्कूल गडगू में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ शुभारम्भ हो गया है। सात दिवसीय शिविर के आयोजन को लेकर नौनिहालो में भारी उत्साह बना हुआ है तथा सात दिवसीय शिविर मे नौनिहालो द्वारा स्वच्छता अभियान सहित अनेक जनजागरूक अभियान चलाकर ग्रामीणो को सजग किया जायेगा। सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हेें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि करते हुए निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि आज के छात्र कल देश के भविष्य हैं तथा नौनिहालो को पढ़ाई के साथ -साथ राष्ट्र हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरो में प्रतिभाग करने से नौनिहालो मे समाज सेवा करनी की ललक पैदा होती है। ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि नौनिहाल देश का भविष्य है इस लिए सभी शिविरार्थी को निष्ठा व लगन से कार्य करना होगा। वन पंचायत सरपंच दीपक राणा ने ग्रामीणों का आवाहन करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणो को सात दिनों तक शिविर में अपना योगदान देना होगा जिससे शिविरार्थी गडगू गांव से सुखद सन्देश लेकर जाये। महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका देवी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर सीमान्त गांवो मे आयोजित होने से ग्रामीणो में जागृति पैदा होती है। कार्यक्रम अधिकारी प्रताप धर्म्वाण ने बताया कि सात दिनो तक स्वयं सेवकों द्वारा गडगू गांव स्वच्छता अभियान सहित कन्या भ्रूण हत्या, मध्य निषेध, बाल विवाह, दहेज प्रथा सहित अनेक जनजागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणो को जागृति किया जायेगा। इस मौके पर राजेश नेगी, कार्यक्रम सह प्रभारी विमल प्रकाश कोली, गजेन्द्र सिंह राणा, अरविन्द पंवार सहित सभी स्वयं सेवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे!