प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर 17 सितम्बर को शैलारानी रावत सामाजिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।

Spread the love

केदार घाटीः  हरीश गुसाई / लक्ष्मण सिंह नेगी।

                   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर 17 सितम्बर को शैलारानी रावत सामाजिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। तीन वर्गों सीनियर, जूनियर तथा प्राथमिक वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के चित्र बनाने थे। जिसमें रूद्रप्रयाग जनपद के दो हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। प्रत्येक वर्ग में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी द्वारा नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गये। खेल विभाग के इण्डोर स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने शैलपुत्री ऐश्वर्य रावत की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी माता स्व0 शैलारानी रावत के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए उन्होंने समाज सेवा को आधार बनाया है जो अनुकरणीय है। उन्होंने शैलपुत्री द्वारा नौनिहालों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए उनकी प्रशंसा की, कहा कि उनकी माता भी शिक्षा जगत से जुड़ी रहीं और क्षेत्र में विकास कार्यों से अपनी अलग छवि बनाई। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा। इन बच्चों की प्रतिभा देखकर यह सच होता दिख रहा है। कार्यक्रम की आयोजिका केदारनाथ की पूर्व विधायक स्व0 शैलारानी रावत की सुपुत्री शैलपुत्री ऐश्वर्य रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री का जीवन परिचय देते हुए बच्चों को इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर कोश्यारी जी को स्वयं द्वारा बनाई गई कोश्यारी जी की पेंटिंग भेंट की। कार्यक्रम को अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरवाण ने भी सम्बोधित किया। ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया साथ ही विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य को निराश न होने एवं भविष्य में अधिक मेहनत से सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने स्व0 शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पिथौरागढ़ से आई छोलिया टीम ने शानदार नृत्य कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के बाद समरसता सह भोज का आयोजन किया गया। जिसमें भगतसिंह कोश्यारी एवं अन्य अतिथियों ने सबके साथ बैठकर सहभोज कर आपसी समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, शकुन्तला जगवाण, बीना बिष्ट, महामंत्री भारतभूषण भट्ट, जिपंस सुमन नेगी, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, चिए के प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, मण्डल अध्यक्ष बीना राणा, त्रिलोचन भट्ट, अनिल कोठियाल, पपेन्द्र रावत, हीरा नेगी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें एवं अभिभावक मौजूद रहे।

      ये छात्र छात्रायें रहे विजेता:- 

सीनियर वर्ग – हैप्पी चौधरी प्रथम, अरूण गुसाईं द्वितीय, कु0 वैष्णवी तृतीय, भानु प्रकाश चतुर्थ, पल्लवी पंचम, अनुराग ठाकुर षष्टम, दिव्यांशु सप्तम, अलास्का नेगी अष्टम, तनिष्का नवम् तथा अवधेश दशम स्थान पर रहे।

जूनियर वर्ग:- जियांकु प्रथम, आइशा द्वितीय, राजगुरू तृतीय, ईशा चतुर्थ, दिव्यांशु पंचम, ईशान्त चौधरी षष्टम, आरती भारद्वाज सप्तम, प्रगति रावत अष्टम, आदित्य नवम तथा जानवी दशम स्थान पर रही।

प्राथमिक वर्ग:- सिद्धार्थ बंगरवाल प्रथम, धु्रव नेगी द्वितीय, सृष्टि तृतीय, काव्य सजवाण चतुर्थ, आदित्य डिमरी पंचम, आयुषी षष्टम, अनुकृति सप्तम, विहान अष्टम, पियूष भण्डारी नवम् तथा अदिति नेगी दशम स्थान पर रही।

 चित्रकला प्रतियोगिता में तीन भाई बहिनों ईशा, आईशा एवं ईशान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर खूब वाहवाही लूटी। ईशा एवं आईशा जुड़वा बहिनें हैं जो कक्षा आठवीं में तथा भाई ईशान छटवीं में पढ़ता है। तीनों भाई बहिनों ने जूनियर वर्ग में पुरस्कार पाया। आईषा ने द्वितीय पुरस्कार, ईषा ने चतुर्थ तथा ईशान्त ने षष्टम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ ही अपने स्कूल का नाम भी रोशन कर दिया। इन बच्चों के पिता पूरण चौधरी, अगस्त्यमुनि में फोटो ग्राफर का कार्य करते हैं। ये तीनों बच्चे ब्लूमिंग बड्स ग्रामर स्कूल अगस्त्यमुनि में पढ़ते हैं।

  • Related Posts

    पाकिस्तानी क्रिकेट का भविष्य खतरे में।

    Spread the love

    Spread the loveमुकेश कबीर।            पाकिस्तानी क्रिकेट का भविष्य खतरे में।   चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान की हार से भारत में पटाखे फूटे और पाकिस्तान में…

    विद्यालयी शीतकालीन ब्लाक मिनि खेलकूद में प्रिया भंडारी बनी चैंपियन। 

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो उत्तरकाशीः सुरेश रमोला (ब्रह्मखाल) विद्यालयी शीतकालीन ब्लाक मिनि खेलकूद में प्रिया भंडारी बनी चैंपियन।  ब्लाक डुंडा के विद्यालयी शीतकालीन मिनि खेलकूद की सभी प्रतियोगितायें आइटीबीपी मातली के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में अफीम की अवैध खेती में शामिल 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया

    • By User
    • April 8, 2025
    • 3 views
    बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में अफीम की अवैध खेती में शामिल 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया

    क्षेत्र के नगवा निवासी नवयुवक कादिर की मुम्बई में मृत्यु हो गई। कादिर की उम्र मात्र 19 वर्ष थी कादिर मुम्बई में एक बेकरी में काम करता था और वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी हो चुकी थी और गौना होने वाला था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 4 views
    क्षेत्र के नगवा निवासी नवयुवक कादिर की मुम्बई में मृत्यु हो गई। कादिर की उम्र मात्र 19 वर्ष थी कादिर मुम्बई में एक बेकरी में काम करता था और वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी हो चुकी थी और गौना होने वाला था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

    बाबा मठिया में प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 7 views
    बाबा मठिया में प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

    चारधाम यात्रा से पूर्व कार्मिकों की मांगें पूरी की जाएं : मनमोहन।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 5 views
    चारधाम यात्रा से पूर्व कार्मिकों की मांगें पूरी की जाएं : मनमोहन।