पहाड़ से मैदान तक तेजी से बढ़ने लगी तपिश

Spread the love

देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क होने से तपिश बढ़ने लगी है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं। गुरुवार को दोपहर में हवा चलने से गर्मी से फौरी रही। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, पिछले कुछ दिनों से पारे में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पूरे सप्ताह मौसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान है। जिससे पारे में तेजी से वृद्धि हो सकती है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही गर्मी बेहाल कर सकती है।

गुरुवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से मौसम शुष्क रहा। दोपहर तक तेज धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाह हल्की हवा चलने से कुछ राहत महसूस की गई।

दोपहर में हवा चलने से गुरुवार को गर्मी से फौरी राहत

पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडराते रहे। इसके साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान बीते गुरुवार की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। हालांकि, अब भी पारा दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। प्रदेश में खटीमा सबसे गर्म (36 डिग्री सेल्सियस) और मसूरी सबसे कम गर्म (22 डिग्री सेल्सियस) रहा।

 

पहाड़ से मैदान तक तेजी से बढ़ने लगी तपिश

दून में तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है। बीते एक सप्ताह में ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

  • देहरादून, 32.3, 17.0
  • ऊधमसिंह नगर, 33.6, 14.0
  • मुक्तेश्वर, 25.2, 8.4
  • नई टिहरी, 24.0, 11.4
  • नैनीताल, 29.4, 13.4
  • मसूरी, 22.3, 11.6
  • खटीमा, 36.0, 15.0

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिली रह सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। अगले एक सप्ताह तक मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के परिवर्तन की उम्मीद नहीं है।

नैनीताल में पांच हजार से अधिक पर्यटकों की एंट्री

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। शुक्रवार को नगर के अधिकांश होटलों में 70 प्रतिशत से अधिक कमरे बुक हो गए जबकि पर्यटन स्थलों की रौनक भी बढ़ गई है। गुरुवार शाम से सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गई थी, जो आज देर रात तक जारी रहा। नगर मुख्य स्थानों के अधिकांश होटल के साथ पार्किंग स्थल भी पैक हो गई हैं।

आज से और अधिक सैलानी आने की उम्मीद

पर्यटन कारोबारियों के अनुसार पांच हजार से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे, अलबत्ता रूसी बाइपास, नारायण नगर में पर्यटक वाहन पार्क करने व डायवर्जन प्लान लागू करने की नौबत नहीं आई। शनिवार को और अधिक संख्या में सैलानी पहुंचने की उम्मीद है।

  • Related Posts

    मेयर दीपक बाली की मांग पर सीएम ने मंच से ही घोषणा की और 2 घंटे के भीतर जीओ जारी हो गया

    Spread the love

    Spread the love           काशीपुरः जनहित के मुद्दो को लेकर त्वरित निर्णय लेने के मशहूर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपने चिर- परिचित…

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी

    Spread the love

    Spread the love पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिन क्षेत्रों में कश्मीरी छात्र रहते हैं, वहां पर अतिरिक्त…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    समर्पण धन्य हैं लाल 

    • By User
    • April 24, 2025
    • 6 views
    समर्पण  धन्य हैं लाल 

    पहलगाम हमला: राजनीति नहीं अब रणनीति तय करने की आवश्यकता।

    • By User
    • April 24, 2025
    • 4 views
    पहलगाम हमला: राजनीति नहीं अब रणनीति तय करने की आवश्यकता।

    फिरोजपुर के कस्बा ममदोट की तरफ फेंसिंग पार खेत में गेहूं काट रहे किसानों की निगरानी कर रहे बीएसएफ जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स उठाकर ले गए।

    • By User
    • April 24, 2025
    • 6 views
    फिरोजपुर के कस्बा ममदोट की तरफ फेंसिंग पार खेत में गेहूं काट रहे किसानों की निगरानी कर रहे बीएसएफ जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स उठाकर ले गए।

    डिजिटल रेप झेला दंश…!

    • By User
    • April 24, 2025
    • 5 views
    डिजिटल रेप झेला दंश…!