लोनिवि/पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया 28 करोड़ 57 लाख, 63 हजार की योजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास।

Spread the love

ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।

लोनिवि/पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया 28 करोड़ 57 लाख, 63 हजार की योजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास।

केदारनाथ विधान सभा की 24 करोड़ 22 लाख, 96 हजार की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा जनपद के रुद्रप्रयाग के अन्य विकास खंडों हेतु 4 करोड़, 34 लाख 67 हजार योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

जनपद के विकास कार्यों हेतु 9 योजनाओं का लोकार्पण एवं 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

              ऊखीमठः एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज एवं जलागम प्रबंधन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने केदारनाथ विधानसभा हेतु 24 करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपए की योजनाओं के साथ ही विकास खंडों हेतु कुल 4 करोड़ 34 लाख 67 हजार की विभागीय योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस तरह कुल 28 करोड़ करोड़, 57 लाख, तिरेसठ हजार की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें 9 योजनाओं का लोकार्पण एवं 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की उन्नति एवं प्रगति की दिशा में निरंतर प्रयासरत है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा मार्ग में जो आपदा आई है उसमें प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के साथ त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 15 हजार यात्रियों व स्थानीय लोगों का कुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार केदारनाथ आपदा प्रभावित हुए लोगों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जिसमें चारधाम यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, कांवड़ यात्रा बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को शीतकालीन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है जिसमें केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर, ऊखीमठ बदरीनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर, जोशीमठ, यमुनोत्री का खरसाली तथा गंगोत्री का शीतकालीन स्थल मुखवा में श्रद्धालु दर्शन करें। इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें पर्यटन विभाग की 1 करोड़ 18 लाख, संस्कृति विभाग की 8 लाख 70 हजार, पंचायती राज विभाग की 50 लाख, लोक निर्माण विभाग की 53 लाख, 46 हजार, 46 लाख 61 हजार व एक करोड़, 21 लाख 53 हजार के अलावा सिंचाई विभाग की 76 लाख 61 हजार की योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा केदारनाथ के अंतर्गत जिन विभागीय कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत पंचायत भवन चौमासी तथा पंचायत भवन जौला हेतु 20 लाख, ग्राम पंचायत खड़िया में पंचायत भवन का निर्माण सहित ग्राम पंचायत बड़ासू में रास्ता खडंजा निर्माण, ग्राम पंचायत जामू में कंजनपुर तोक से जागेश्वर मंदिर तक खडंजा सीसी मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत बड़ासू गांव से मां राज राजेश्वरी मंदिर तक खडंजा टाइल्स रास्ता निर्माण तथा ग्राम पंचायत देवली भणिग्राम में मुख्य मोटर मार्ग पर प्रवेश द्वार उक्त सभी कार्यों हेतु अलग-अलग 6 लाख 50 हजार, 6 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के तहत श्री केदारनाथ धाम में रामबाड़ा से गरूड़चट्टी तक पैदल मार्ग का निर्माण हेतु 5 करोड़ 50 लाख, 29 हजार, सीतापुर पार्किंग पहुंच मार्ग पर स्पान सेतु निर्माण हेतु 6 लाख, 55 हजार श्री केदारनाथ धाम क्षेत्रांतर्गत रामबाड़ा से गरुड़चट्टी पैदल मार्ग का चैड़ीकरण कार्य हेतु 2 लाख, 68 हजार रुपए, सिंचाई विभाग की 10 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की योजना हेतु 2 करोड़ दो लाख, पांच हजार, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ विकास खंड में 14 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की 3 करोड़ 12 लाख, विकास खंड अगस्त्यमुनि में 11 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की योजना हेतु एक करोड़, 92 लाख, 5 हजार, राज्य आपदा न्यूनीकरण मद के अंतर्गत एक करोड़, 82 लाख 73 हजार, सोनप्रयाग पावर स्टेशन के समीप सोन नदी के बांये तट पर पार्किंग निर्माण हेतु 4 करोड़, 48 लाख रुपए आदि योजनाएं शामिल हैं। इस तरह कुल 28 करोड़ करोड़ सतावन लाख तिरेसठ हजार की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
इससे पूर्व श्री सतपाल महाराज द्वारा आज जनपद के गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय का लोकार्पण भी किया गया।
इस अवसर पर श्री सतपाल महाराज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर जिम कार्बेट संग्रहालय की स्थापना होने से गुलाबराय स्थान को भी काफी प्रसिद्धि मिली है। उन्होंने बताया कि जिम कार्बेट अपने जमाने के मशहूर व शार्प शूटर थे। एक जमाने में रुद्रप्रयाग में आदमखोर हुए लेपर्ड को उन्होंने मार गिराया था। उनकी इस विशेषता को देखते हुए उन पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं। उनकी यादों की स्मृतियों को लेकर ही गुलाबराय में जिम कार्बेट संग्रहालय की स्थापना की गई है। जिससे लोग उनके जीवन से रूबरू हो सकेंगे। इसके अलावा रामनगर व हल्द्वानी पार्क में भी उनसे संबंधित बहुत सी जानकारियां उपलब्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि जिम कार्बेट की खूबियां लोगों तक पहुंच सके इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
विदित है कि रुद्रप्रयाग में एक जमाने में आदमखोर बाघ की दहशत के चलते मशहूर शूटर जिम कार्बेट ने उसे मार गिराया था। उनकी याद में ही गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय का 61 लाख 15 हजार की लागत से फर्नीशिंग का आज लोकार्पण किया गया।
एक दिवसीय जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मा. मंत्री का स्वागत एवं अभिवादन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष भाजपा वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, शकुंतला जगवाण, भारत भूषण भट्ट, बीना राणा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, ऊखीमठ मनोज भट्ट, सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

  • Related Posts

    ज्योतिष से जानिए चरित्र और भाग्य।

    Spread the love

    Spread the loveब्रह्मर्षि वैद्य पं. नारायण शर्मा कौशिक।         ज्योतिष से जानिए चरित्र और भाग्य। ज्योतिष शास्त्रानुसार मानव एवं प्राणी मात्र की सूक्ष्म जानकारी, प्रकृति तथा व्यवहार-चरित्र…

    तिलोगा अमरदेव नाटक के जरिए अनछुए पहलू को रखा दर्शकों के सामने।

    Spread the love

    Spread the loveदिनेश शास्त्रीः सम्पादक।   इतिहास का पन्ना खोल गए ममगाई तिलोगा अमरदेव नाटक के जरिए अनछुए पहलू को रखा दर्शकों के सामने। मेघदूत नाट्य संस्था ने अपने रजत…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हिंदी महाकुंभ संचालन समिति का गठन।

    • By User
    • December 23, 2024
    • 5 views
    हिंदी महाकुंभ संचालन समिति का गठन।

    ऊखीमठः मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के प्रथम दिवस में विभिन्न विद्यालयों की जूनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई।

    • By User
    • December 23, 2024
    • 8 views
    ऊखीमठः मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के प्रथम दिवस में विभिन्न विद्यालयों की जूनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई।

    क्या हो भविष्य की निवेश रणनीति ?

    • By User
    • December 23, 2024
    • 7 views
    क्या हो भविष्य की निवेश रणनीति ?

    ऊखीमठः केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी होने तथा निचले क्षेत्रों में सर्द हवाओ के चलने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आ गयी है।

    • By User
    • December 23, 2024
    • 4 views
    ऊखीमठः केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी होने तथा निचले क्षेत्रों में सर्द हवाओ के चलने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आ गयी है।

    ऊखीमठः भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे सात वर्षो बाद आयोजित पाण्डव नृत्य का दुर्योधन वध व पाण्डवो के अस्त्र- शस्त्र विसर्जित के साथ हो गया है ।

    • By User
    • December 23, 2024
    • 6 views
    ऊखीमठः भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे सात वर्षो बाद आयोजित पाण्डव नृत्य का दुर्योधन वध व पाण्डवो के अस्त्र- शस्त्र विसर्जित के साथ हो गया है ।

    बढ़ते अत्याचार टूटते परिवार, कौन जिम्मेदार? 

    • By User
    • December 23, 2024
    • 4 views