ऊखीमठ: लक्ष्मण सिंह नेगी बद्री केदार मन्दिर समिति का सात सदस्यीय दल तृतीय केदार तुंगनाथ धाम की सुरक्षा व्यवथाओ का जायजा लेने व मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाने के बाद वापस लौट गया है!
मन्दिर समिति आगामी 10 को को तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों में जुट गया है! तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी ने नेतृत्व में रविवार को तुंगनाथ धाम पहुंचे सात सदस्यीय दल ने तुंगनाथ धाम की सुरक्षा व्यवथाओ का जायजा लिया तथा मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर मन्दिर परिसर की साफ – सफाई की! तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व अधिकारियों के निर्देश पर तुंगनाथ मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है तथा आगामी 10 मई से शुरू होनी वाली तुंगनाथ धाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गयी है! उन्होंने कहा कि मन्दिर समिति द्वारा तुंगनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किये जा रहे हैं तथा सभी को विश्वास है कि विगत वर्षों की तुलना इस बार भी तुंगनाथ धाम रिकार्ड तोड़ तीर्थ यात्री पहुंचेगें! मन्दिर समिति के चन्द्रमोहन बजवाल ने बताया कि सात सदस्यीय दल द्वारा तुंगनाथ मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ – सफाई की गयी! तुंगनाथ घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता सदानन्द भटट् ने बताया कि कपाट खुलने से पूर्व तुंगनाथ घाटी में सैलानियों की आवाजाही शुरू होने से रौनक लौटने लगी है तथा चोपता – तुंगनाथ पैदल मार्ग पर अनेक प्रजाति के पुष्प खिलने वहाँ प्राकृतिक सौंदर्य पर चार चांद लगने शुरू हो गये हैं! सात सदस्यीय दल में आनन्द सिंह रावत, दिलवर सिंह नेगी, दुर्गेश रावत, दिग्विजय, संजय राणा उमेद सिंह नेगी मौजूद थे