ब्यूरो जयपुरः अशोक राय
आचार्यकुलम स्कूल में शिक्षक दिवस पर पौधारोपण।
जयपुरः आचार्यकुलम स्कूल जयपुर में आज शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों का सम्मान किया । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में निदेशक श्री कन्हैयालाल गुर्जर, प्रधानाचार्य अशोक राय के नेतृत्व में माधोनगर विद्यालय के निदेशक श्री नरेन्द्र भाटी, एशियन वर्ड स्कूल के निदेशक श्री महेश शर्मा तथा आचार्यकुलम विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में निदेशक महोदय व प्रधानाचार्य ने डा.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के विचारों से अवगत करवाया तथा उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। अन्त में विद्यार्थियों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।