ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा नगर में चल रहे मां नंदा देवी मेला आज डोला उठने के साथ हुआ संपन्न।
अल्मोड़ा में चल रहा मां नंदा देवी मेला आज तेज बारिश के बीच संपन्न हो गया है।आज मां नंदा का डोला पारंपरिक तरीके उठा और मां के जयकारों के साथ मुख्य बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित पौराणिक नौले में विसर्जित कर दिया गया।मेल में तेज बारिश ने काफी खलल डाला और आखिरी के तीन दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सके जिनकी बहुत पहले से तैयारी की गई थी। जिसके कारण कई कलाकारों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका नहीं मिल पाया जिससे उन्हें काफी निराशा हुई। नंदा देवी मेला समिति का कहना है कि अगर बारिश कार्यक्रम में बाधा नहीं डालती तो इसमें कई और नामचीन कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते।
वहीं बारिश कुछ कलाकारों की श्रृद्धा,आस्था और उमंग को नहीं रोक पाई और अपने दिली भावनाओं के साथ कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रसिद्ध रंगकर्मी, पत्रकार, साहित्यकार व समाजसेवी श्री नवीन बिष्ट के नेतृत्व में कईकलाकारों ने बारिश को पीछे छोड़ते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें झोडा, चांचरी,छपेली व अन्य गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर कई कलाकार मौजूद रहे-जिनमें नारायण थापा, मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, राजेन्द्र तिवारी, मोहन राम, नारायण राम, विनोद कुमार व अन्य कई कलाकार मौजूद थे।