ब्यूरो अल्मोड़ा : दयानन्द कठैत
नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्धारा मासिक बैठक का आयोजन
आज दिनाक़ 25/06/2024 को नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सत्र में होने वाले कार्येक्रम व योग दिवस में विभिन्न ब्लॉक में योग दिवस मनाया गया। जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी ने बताया कि माय भारत पोर्टल एप में अब कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। जिससे भारत सरकार की योजनाओं के बारे में पता लग सकेगा। बैठक में आरुषि बिष्ट, पूजा बिष्ट, ,महेश चंद्र , पिंकी आर्या, रविंद्र, कमल टम्टा , पूनम डंगवाल, राहुल, दीक्षा कांडपाल , दीपक गिरि आदि वॉलियंटर लोग उपस्थित थे।