
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
राज्यपाल आज पहुंच रहे हैं अल्मोड़ा।
अल्मोड़ाःउत्तराखंड के राज्यपाल ले.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह आज पांच जून 2025 को कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत पहुंचकर यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद 2.30 बजे वह कौसानी के लिए रवाना होंगे। छ:जून को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 4.20 बजे चितई गोलू देवता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे, तत्पश्चात जागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे और द ग्रीन विलेज ईको रिसार्ट में रात्रि विश्राम करेंगे।
सात जून को राज्यपाल 10.40बजे कसार देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और यहां से वह स्वामी विवेकानंद आश्रम धाम काकड़ीघाट पहुंचकर यहां से राजभवन नैनीताल के लिए रवाना होंगे।