
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर एक करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार।
अल्मोड़ा फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले इनामी आरोपी संजय सिंह को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय ने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
चमना (छानागोलू) निवासी प्रकाश सिंह ने 22फरवरी 2021को द्वाराहाट थाने में तहरीर दी थी, बताया कि साई राम बिलटेक लिमिटेड, श्रीराम मल्टी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और अनन्या आरटीएम सेल एंड मार्केटिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2014 में मेन मार्केट बग्वालीपोखर में अपना कार्यालय खोला था। इस पर विश्वास कर उन्होंने ने कंपनी के लिए कार्य शुरू किया था।
उन्होंने अपना और अपने जानने वाले सैकड़ों लोगों के करीब एक करोड़ रुपए आरडी और एफडी के रूप में कंपनी में जमा कराए। वर्ष 2017तक कंपनी लेन-देन करती रही। अगस्त 2017में कंपनी ने अचानक अपना सॉफ्टवेयर बंद कर दिया। उन्होंने कंपनी से रुपए मांगे तो उन्हें केवल आश्वासन ही मिला।
केस दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी। वर्ष 2021में पुलिस ने फर्जी चिटफंड कंपनी बनाने वाले कंपनी के चेयरमैन मध्यप्रदेश के ढावलाधीर (काला पीपल शाजापुर) निवासी संजय सिंह मेवाड़ा (40) की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने एएसपी हरबंस सिंह, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, निरीक्षक भुवन जोशी, द्वाराहाट थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। 3जून 2025को पुलिस ने आरोपी संजय सिंह को मध्यप्रदेश के मिसरोद से गिरफ्तार कर लिया है।